ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Live Updates : अभी-अभी बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है की CISCE 10वीं एवं 12वीं केरिजल्ट को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के सहायता से देख सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि कैसे रिजल्ट को आपको चेक करना है तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको नीचे दी गई है तथा संबंधित लिंक के माध्यम से क्लिक करके रिजल्ट को देख पाएंगे
लाखों की संख्या में विद्यार्थी इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं जो कि अब समाप्त हो चुका है ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Live Updates के अनुसार यह रिजल्ट शीघ्र ही इसके आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जारी कर दिया गया है जिसे चेक करने के लिए केवल मात्र रोल नंबर की जरूरत पड़ने वाली है और रिजल्ट के साथ ही तुरंत टॉपर लिस्ट का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा
ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Live Updates : Overview
Board Name | Council For The Indian School Certificate Examination (CISCE) |
Session | 2023-24 |
Exam | Conducted |
Result Date | Declared |
Result Mode | Online |
Article Caegory | Result |
ICSE Website | cisce.org |
ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Details
जानकारी के बता दें कि ICSE 10th की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तथा ISC 12th की परीक्षा को 12 फरवरी से 2 अप्रैल तक कराया गया था जिसके नतीजे अब जारी होने जा रहे हैं पिछले बार इस रिजल्ट में लड़कियों ने टॉप किया था इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि लड़कों में कोई से टॉप कर सकता है , पिछले वर्ष 14 May को इसका रिजल्ट जारी किया गया था लेकिन इस बार पहले ही रिजल्ट को जारी कर दिया है और इसका रिजल्ट results.cisce.org पर देखा जा सकेगा इसे चेक करने की महत्वपूर्ण स्टेप नीचे बताया गया है इसे फॉलो करें
How To Check ICSE 10th ISC 12th Result 2024
- सबसे पहले रिजल्ट को चेक करने के लिए CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाना होगा
- यहां पर आपको रिजल्ट का एक अलग से विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
- अब आपके सामने रिजल्ट का क्षेत्र खुलेगा आपको अपने अनुसार ICSE 10th तथा ISC 12th रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
- अब सामने आए बॉक्स में आपको अपना रोल नंबर भरना है
- जैसे ही रोल नंबर भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आपका रिजल्ट तुरंत खुल जाएगा
जैसे ही रिजल्ट खुलेगा आपको अपना स्टेटस देख रहा है कि आप पास हुए हैं अथवा नहीं इसके साथ ही साथ अपने नाम इत्यादि को स्पेलिंग के साथ मिलन जरूर करें क्योंकि तनिक भी गड़बड़ी होने की स्थिति में पूरा मार्कशीट में यही नाम आ सकता है और अगर आपके रिजल्ट में त्रुटि है तो इसे सबसे पहले आपको अपने स्कूल को सूचित कर देना है
33% से कम अंक वाले होंगे फेल (ICSE 10th ISC 12th Result 2024)
पिछले वर्ष का रिजल्ट का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा था लगभग 98.4 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए थे यह उत्तर कक्षा 10 का है वही कक्षा 12वीं में छात्र 96.9% स्टूडेंट पास हुए थे , अगर किसी विद्यार्थी के सभी विषयों में 33% क्रमांक प्राप्त होते हैं तो ही वह फेल होता है क्योंकि दो विषय में कम अंक प्राप्त होने से वह कंपार्टमेंट परीक्षा की सहायता से फिर से परीक्षा देकर रिजल्ट को पास कर सकता है
कम नंबर की स्थिति में फिर से हो सकता है मूल्यांकन
अगर विद्यार्थी के उसके लिखने के आधार पर कम नंबर प्राप्त हुआ है तो वह अपने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिर से करवा सकता है इसके लिए उसे ऑनलाइन आवेदन स्कूल के माध्यम से करना होगा फिर उसके कॉपियों का जांच किसी दूसरे शिक्षक द्वारा किया जाएगा और अपने अनुसार व शिक्षक नंबर को बढ़ा कर देता है जहां तक संभावना रहती है कि इस स्थिति में नंबर बढ़ जाते हैं
ICSE 10th ISC 12th Result 2024 Link
ICSE 10th Result 2024 | Click Here |
ISC 12th Result 2024 | Available Get Updates |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.