JEE Main Session 2 Result 2024 : इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए जॉइनिंग एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन पूरे भारत में किया गया था जिसका जिसका आंसर की जारी कर दिया गया है और उसे पर कई बच्चे आपत्ति भी दर्ज कराए हैं आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2024 को निर्धारित की गई थी अब इसके बाद NTA के द्वारा फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा जो कि इसके ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.in जाकर सभी उम्मीदवार अपने उत्तर कुंजी से नंबर का अनुमान लगा सकते हैं कि वह इसमें पास हुए हैं या फिर नहीं , जेईई मेन आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹200 प्रति प्रश्न के हिसाब से नान रिफंडेबल शुल्क जमा करना होगा
NTA ने कहा है कि अभ्यर्थियों की तरफ से प्रश्नों पर जताई गई आपत्ति यदि सही होगा तो उत्तर कुंजी में संशोधन किया जाएगा और सभी अभ्यर्थियों के लिए फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा और यह फाइनल उत्तर कुंजी रिजल्ट के पहले ही जारी होगी तो लिए आगे समझते हैं कि रिजल्ट कब तक आएगा और कितने परसेंटाइल और रैंक वालों को जेई एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा ?
JEE Main Session 2 Result 2024 : Highlights
Result Name | JEE Main Session 2 Result 2024 : जेईई मेन सेशन-2 रिजल्ट 2024, बस एक क्लिक में करें चेक@jeemain.nta.in |
Exam Agency | National Testing Agency (NTA) |
Exam Date | 4,5,6,7,8,9 अप्रैल 2024 |
Provisional Answer Key | Released |
Final Answer Key | 24 April Check Updates |
JEE Main Session 2 Result 2024 Date | Today |
Category | Result |
Official Website | https://jeemain.nta.ac.in/ |
JEE Main Session 2 Result 2024 : All Details
जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार करने वाले स्टूडेंट इस बात को लेकर परेशान है कि वह जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करेंगी या फिर नहीं और अगर करेंगे भी तो कितने नंबर पर क्वालीफाई हो सकते हैं क्योंकि 27 तारीख से ही जेईई एडवांस की फॉर्म फिलिंग शुरू होने जा रही है और इसके पहले पहले ही JEE Main Session 2 Result 2024 को जारी कर दिया जाएगा जिसे आप आसानी के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA की वेबसाइट पर देख सकते हैं |
जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट में दो तरीके का रैंक लिखा रहता है एक जनरल रैंक दूसरा कैटिगरी रैंक होता है और इन्हीं के आधार पर कट ऑफ बनाया जाता है यह कट ऑफ रिजल्ट में ही नीचे दिया रहेगा, यहां पर कुछ बच्चों को इस बात का कन्फ्यूजन रहता है कि अगर वह पहले सेशन का पेपर दे रखे हैं और साथ ही साथ दूसरे सेशन का भी पेपर दिया है तो फाइनल रिजल्ट में किसके आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगा तो आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिस सेशन के रिजल्ट में अच्छा परसेंटाइल स्कोर होगा उसी से आपका कट ऑफ निर्धारित किया जाएगा और एजेंसी द्वारा बनाए गए कट ऑफ के अगर दायरे में आप आ रहे हैं तो जेई एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं
How To Check JEE Main Session 2 Result 2024
- रिजल्ट को चेक करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
- यहां पर आपको होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज़ या पब्लिक नोटिस दिखाई देगा उसमें लिंक को खोजें
- JEE Main Session 2 Result 2024 वाले लिंक पर क्लिक करें
- अब आप अपना लोगों मेथड डिजिलॉकर, एप्लीकेशन नंबर, ABC IDको चुने और पासवर्ड भरे
- सिक्योरिटी पी भरने के बाद लोगों पर क्लिक करें और अपना स्कोर कार्ड देखे और इसका प्रिंटआउट निकालना ना भूले
JEE Main Session 2 Result 2024 (Direct Link)
JEE Main Session 2 Result 2024 | Available Soon Get Updates |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.