JNV 2nd List 2024 Class 6 : नवोदय विद्यालय समिति नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 कक्षा 6 जल्द ही इसके अधिकारी वेबसाइट पर जारी करने जा रही है अभी तक लाखों की संख्या में बच्चे इसका इंतजार कर रहे हैं कि सेकंड मेरिट लिस्ट कब तक जारी किया जाएगा ? क्योंकि पहले चरण के मेरिट लिस्ट में 52000 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया था जिसमें से सभी विद्यार्थियों ने एडमिशन नहीं लिया है और वहीं कुछ विद्यार्थी डॉक्यूमेंट्री वेरिफिकेशन में रिजेक्ट भी हो गए थे और ऐसे में सेकंड मेरिट लिस्ट की सहायता से खाली सीटों को भर जाना है इसके लिए JNV 2nd List 2024 Class 6 को जारी किया जा रहा है
जैसा कि आप सभी को पता है कि नवोदय विद्यालय समिति प्रत्येक साल अपने कुल 661 नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय सिलेक्शन टेस्ट JNVST को आयोजित करता है और विद्यार्थियों के नंबर व उनके रैंक के आधार पर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया जाता है और इसके पहले ही रिजल्ट को जारी किया जाता है प्रत्येक वर्ष के जैसे ही इस वर्ष भी पहले चरण का रिजल्ट जारी हुआ है
JNV 2nd List 2024 Class 6 : Overview
Exam Name | JNVST 2024 |
Samiti Name | Navodaya Vidyalaya Samiti 2024 |
Result Status | Declared |
Session | 2024 |
Category | Navodaya Result |
JNV 2nd List 2024 Class 6 | Soon |
Official Website | Navodaya.gov.in |
JNV 2nd List 2024 Class 6 कब आएगा (Date and Time)
नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 (JNV 2nd List 2024 Class 6) को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी किया जाएगा अभी तक सेकंड मेरिट लिस्ट जारी करने में देरी इसलिए हो रही थी कि समर वोकेशन की छुट्टियां नवोदय विद्यालय में चल रही है और शीघ्र ही समाप्त होने वाली है इसके तुरंत बाद ही JNV 2nd List 2024 Class 6 जारी कर दिया जाएगा और साथ ही साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी किया जाएगा ऐसे में लगभग ऐसे विद्यार्थी जो बहुत कम नंबर से पहले चरण के सिलेक्शन में सेलेक्ट नहीं हो पाए थे उन्हें मौका मिलेगा
परंतु यहां पर आपको अवगत कराना चाहेंगे कि अगर आपके बच्चे का नंबर बहुत ही कम है तो आपको इसके सेकंड लिस्ट का इंतजार ना करते हुए किसी दूसरे स्कूल में एडमिशन करवा देना चाहिए क्योंकि पहले चरण के सिलेक्शन लिस्ट में उन्हें बच्चों का नाम आया था जिनके नंबर 70 से अधिक थे तो द्वितीय चरण के वेटिंग लिस्ट में कितने नंबर वालों स्टूडेंट का नाम आ सकता है या सवाल भी आपके मन में जरूर आ रहा होगा जो की केटेगरी वाइज सभी के लिए अलग-अलग होता है इसके लिए कुछ संभावित कट ऑफ नीचे दिए गए हैं इसका अध्ययन करें |
इतने नंबर वालों का आ सकता है लिस्ट में नाम
नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 (JNV 2nd List 2024 Class 6) के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को 65 से 68 के बीच में अंक होना चाहिए वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी का नंबर 62 से 64 के बीच होना चाहिए तथा अनुसूचित जाति अर्थात एससी वर्ग के स्टूडेंट के लिए 60 से 62 और एसटी वर्ग के स्टूडेंट के लिए 55 से 57 के बीच में अंक होना चाहिए अगर इतना नंबर स्टूडेंट का आ रहा है तो संभावित सी बात है कि उसका सिलेक्शन नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट के द्वारा लिया जा सकता है और फोन करके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जा सकता है
ऊपर बताएं गए सभी कट ऑफ संभावित है तथा इसी के आसपास वास्तविक स्कोर भी देखने को मिल सकता है जैसा कि आप सभी को पता है कि रिजल्ट में केवल और केवल क्वालीफाई और नॉट क्वालीफाई ही लिखकर आता है इसलिए सटीक अंदाजा लगाना कट ऑफ का थोड़ा सा मुश्किल होगा के सभी ऊपर बताए गए संभावित स्कोर विश्लेषण के आधार पर बताए गए हैं
सेकंड लिस्ट में प्रवेश के लिए संभावित स्टूडेंट बनवा कर रखें यह डॉक्यूमेंट
- पिछली कक्षा अर्थात कक्षा 5 का मार्कशीट
- नवोदय द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेज जिसका लिस्ट नीचे डाउनलोड कर सकते हैं
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र माता-पिता का
- पासपोर्ट साइज फोटो
उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट आपके पास बने होने चाहिए जब भी रिजल्ट जारी हो जाएगा तो फोन करके तुरंत ही एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा और यह सभी दस्तावेज न होने की स्थिति में एडमिशन को निरस्त कर दिया जाएगा इसलिए पहले से ही यह बना कर रखें और नीचे जो अलग डॉक्यूमेंट के लिस्ट दिए गए हैं उसे डाउनलोड करें
Navodaya 2nd List 2024 Class 6 Important Link
Navodaya 2nd List 2024 Class 6 | Available Soon Get Updates |
Download Document List | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.
Navodaya exam result