JPSC Exam 2024 Paper leak

JPSC Exam 2024 Paper leak : जीपीएससी 2024 पेपर  वायरल, जामताड़ा चतरा सहित अन्य संस्थाओं से पेपर हुआ लीक, छात्रों ने किया हंगामा@JPSC

JPSC Exam 2024 Paper leak : झारखंड लोक सेवा आयोग  जेपीएससी परीक्षा 2024 को 17 मार्च को आयोजित किया ऐसे में बहुत से छात्र नाराज थे क्योंकि उन्हें तैयारी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया गया, और इसी में एक नई खबर निकल कर आ रही है कि JPSC Exam 2024 Paper leak हो चुका है, क्या है पूरा अपडेट , क्या इस मामले से परीक्षा रद्द हो सकती है ? इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी इस पोस्ट में दी की गई है इसे ध्यान से पढ़ें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के बता दे कि झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी परीक्षा 2024 को लेकर 3 मार्च 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि को समाप्त किया है और 17 मार्च 2024 दिन रविवार को दो पारियों में परीक्षा को आयोजित किया है पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक वहीं दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हो रही है जिसमें प्रथम शिफ्ट में समान ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय शिफ्ट में सामान्य ज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र से प्रश्न पूछे गए थे |

JPSC Paper Leak 2024 धनेश्वर राम का बड़ा बयानRead HereSarkarihunter

परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है और लगातार प्रयास कर रहे थे कि या परीक्षा स्थगित की जाए परंतु झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया और परीक्षा को 17 मार्च को आयोजित किया है

इन्हीं खबरों के बीच एक नई खबर निकल कर आ रही है कि JPSC Exam 2024 Paper leak  हो चुका है , बता दें कि जामताड़ा में परीक्षार्थियों को खुली छूट दी गई और वह मोबाइल से देखकर ओएमआर शीट को भर रहे थे तथा इसी के साथ ही साथ चतरा में छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा कक्षा में पहुंचने से पहले ही पेपर का सील खोला जा चुका था और वही पूछने पर वहां के प्रबंधक ने बताया कि सेल को कानून के सामने ही खोला गया है JPSC Exam 2024 Paper leak हो गया है तो क्या पेपर रद्द होगा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी पोस्ट पर बने रहें और समय-समय पर अपडेट को चेक करते रहें |

JPSC Exam 2024 Paper leak : यह है पूरा मामला

JPSC Exam 2024 Paper leak : जेपीएससी परीक्षा 2024 को लेकर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी सूचना नहीं जारी की गई है की परीक्षा रद्द की जाएगी वहीं छात्र लगातार मांग किया जा रहे हैं यह परीक्षा उपेंद्रनाथ इंटर कॉलेज में पहले से ही leak हो चुकी है इसलिए यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए |

इस परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया उपेंद्रनाथ चतरा इंटर कॉलेज में यह घटना सामने निकल कर आ रही है, यह परीक्षा रद्द जरूर की जाएगी क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है और इसके पहले ही जैसा कि आपको पोस्ट के जरिए बताया गया था कि एक होटल में पहले से ही कुछ छात्र छात्राएं पेपर को हल कर रहे थे |

JPSC Exam 2024 Paper Leak VideoClick Heresarkari hunter
JPSC Exam Postpone NewsClick Heresarkari hunter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *