JPSC Exam 2024 Paper leak : झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी परीक्षा 2024 को 17 मार्च को आयोजित किया ऐसे में बहुत से छात्र नाराज थे क्योंकि उन्हें तैयारी का बिल्कुल भी मौका नहीं दिया गया, और इसी में एक नई खबर निकल कर आ रही है कि JPSC Exam 2024 Paper leak हो चुका है, क्या है पूरा अपडेट , क्या इस मामले से परीक्षा रद्द हो सकती है ? इन सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी इस पोस्ट में दी की गई है इसे ध्यान से पढ़ें |
जानकारी के बता दे कि झारखंड लोक सेवा आयोग जेपीएससी परीक्षा 2024 को लेकर 3 मार्च 2024 को आवेदन की अंतिम तिथि को समाप्त किया है और 17 मार्च 2024 दिन रविवार को दो पारियों में परीक्षा को आयोजित किया है पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक वहीं दूसरी पारी दोपहर 2:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हो रही है जिसमें प्रथम शिफ्ट में समान ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र और द्वितीय शिफ्ट में सामान्य ज्ञान द्वितीय प्रश्न पत्र से प्रश्न पूछे गए थे |
JPSC Paper Leak 2024 धनेश्वर राम का बड़ा बयान | Read Here |
परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है और लगातार प्रयास कर रहे थे कि या परीक्षा स्थगित की जाए परंतु झारखंड लोक सेवा आयोग ने इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया और परीक्षा को 17 मार्च को आयोजित किया है
इन्हीं खबरों के बीच एक नई खबर निकल कर आ रही है कि JPSC Exam 2024 Paper leak हो चुका है , बता दें कि जामताड़ा में परीक्षार्थियों को खुली छूट दी गई और वह मोबाइल से देखकर ओएमआर शीट को भर रहे थे तथा इसी के साथ ही साथ चतरा में छात्रों ने आरोप लगाया है कि परीक्षा कक्षा में पहुंचने से पहले ही पेपर का सील खोला जा चुका था और वही पूछने पर वहां के प्रबंधक ने बताया कि सेल को कानून के सामने ही खोला गया है JPSC Exam 2024 Paper leak हो गया है तो क्या पेपर रद्द होगा इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी पोस्ट पर बने रहें और समय-समय पर अपडेट को चेक करते रहें |
JPSC Exam 2024 Paper leak : यह है पूरा मामला
JPSC Exam 2024 Paper leak : जेपीएससी परीक्षा 2024 को लेकर इसके आधिकारिक वेबसाइट पर कोई भी सूचना नहीं जारी की गई है की परीक्षा रद्द की जाएगी वहीं छात्र लगातार मांग किया जा रहे हैं यह परीक्षा उपेंद्रनाथ इंटर कॉलेज में पहले से ही leak हो चुकी है इसलिए यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए |
इस परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा किया उपेंद्रनाथ चतरा इंटर कॉलेज में यह घटना सामने निकल कर आ रही है, यह परीक्षा रद्द जरूर की जाएगी क्योंकि मामला बहुत ही गंभीर है और इसके पहले ही जैसा कि आपको पोस्ट के जरिए बताया गया था कि एक होटल में पहले से ही कुछ छात्र छात्राएं पेपर को हल कर रहे थे |
JPSC Exam 2024 Paper Leak Video | Click Here |
JPSC Exam Postpone News | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.