karva Chauth Puja 2023

karva Chauth Puja 2023:करवा चौथ में क्यों होता है छलनी व करवा का प्रयोग…..

karva Chauth Puja 2023 (करवा चौथ 2023 छलनी दीपक सींग का महत्व): कार्तिक के महीने में कृष्ण पक्ष के चतुर्थी को अपने पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखती हैं इस साल करवा चौथ का त्यौहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा इस दिन शादीशुदा महिलाएं श्री गणेश जी और चंद्रमा एवं भगवान शिव माता पार्वती एवं कार्तिकेय की पूजा करती हैं करवा यानी मिट्टी का टोटीदार बर्तन तथा चौथ यानी चतुर्थी यह गणेश जी का प्रिय तिथि है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलश और थाली का महत्व: करवा चौथ की पूजा में मिट्टी का टोंटीदार करवा और तांबे के लोटा से चंद्रमा को जल देने की परंपरा है पुराने के अनुसार कलश को शुभ मंगल कामनाओं का प्रतीक माना जाता है कलश में सभी नदियां सागर सरोवर एवं 33 कोटी के देवी देवताओं का वास है पूजा की थाली में रोली चावल दीपक फल फूल मिठाई सुहाग का सामान एवं जल से भरे लोट को रखा जाता है करवा के ऊपर मिट्टी का दीपक में जाओ या चावल रखे जाते हैं जो समृद्धि शांति का प्रतीक है

karva Chauth Puja 2023
karva Chauth Puja 2023

karva Chauth Puja 2023 : क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत ?

आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि क्या करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं तो इसका जवाब है जी बिल्कुल अगर कोई लड़की कमाल अवस्था में है तो वह भी अपने होने वाले पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रख सकती है लेकिन उसके पूजा एवं पाठ करने की विधि कुछ अलग होती है इस पोस्ट में हम आपको विस्तार से बताएंगे की कुंवारी लड़कियों को व्रत रखने के लिए क्या-क्या सामग्रियों की आवश्यकता होती है और पूजा एवं पाठ कैसे करना है-

पूजा करने की विधि

karva Chauth Puja 2023 : इस व्रत में कुंवारी लड़कियों को नए कपड़े व नॉर्मल शृंगार करना चाहिए कुंवारी लड़कियों को करवा चौथ के व्रत में माता करवा की कहानी सुननी चाहिए एवं भगवान शंकर व माता पार्वती का पूजन करें साथ ही कुंवारी लड़कियां व्रत के दिन तारों को जल देकर व्रत को तोड़ सकती हैं कुंवारी लड़कियां चंद्रमा को जल ना दे

चंद्रमा को ना दे जल

यदि कुंवारी लड़की करवा चौथ का व्रत रखती है तो उसे कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए की चंद्रमा को जल अर्पित नहीं करना चाहिए अपितु तारों को जल देकर अपना व्रत तोड़ सकती हैं चंद्रमा को जल सुहागन महिलाएं देती हैं इस व्रत में भगवान शिव एवं माता पार्वती कार्तिकेय की पूजा किया जाता है

ना करे छलनी का प्रयोग

करवा चौथ के दिन शादीशुदा महिलाएं चंद्रमा को छलनी से देखकर जल देती हैं और व्रत को तोड़ती है अगर कोई कुमारी लड़की करवा चौथ का व्रत रखती है तो उसे चंद्रमा को छलनी से नहीं देखना चाहिए |

करवा चौथ का व्रत क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं?

करवा चौथ का व्रत कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं बस उनको कुछ खास चीजों का ध्यान देना है उनके लिए पूजा की विधि अलग होगी |

क्या करवा चौथ में पानी पी अथवा कुछ खा सकते हैं ?

नहीं करवा चौथ में सुहागिनों को निर्जला व्रत रखने की प्रावधान है और ऐसे में जल और अन्य का दाना भी निषेध है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *