Live Check SSC GD Answer Key 2024 (Official Link Out) : एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के उत्तर कुंजी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत अच्छी खुशखबरी सामने आ रही है आज कर्मचारी सेवा चयन आयोग अपने आधिकारिक वेबसाइट पर समस्त परीक्षा के रिस्पांस सीट को जारी करने वाला है, लगभग 47 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा और वह उत्तर कुंजी देखकर यह तय कर सकते हैं कि उनका सिलेक्शन होगा अथवा नहीं
जैसा कि आप सभी को पता है कि कर्मचारी सेवा चयन आयोग ने एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 के कुल 26146 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा को 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक आयोजित किया था हालांकि परीक्षा 7 मार्च को ही समाप्त कर ली गई थी और इसके उत्तर कुंजी को जारी किया जाना था परंतु इसी बीच तकनीकी खराबी की वजह से कुछ सेंटर पर उत्तर कुंजी नहीं मिल पाई और ऐसे में 16000 से अधिक विद्यार्थियों का फिर से परीक्षा कराया गया यह परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित हो चुकी है अब केवल उत्तर कुंजी आना बाकी रह गया है जो कि आज समाप्त हो जाएगा |
इस उत्तर कुंजी को जारी होने के बाद कितने नंबर आने चाहिए ताकि विद्यार्थी को फिजिकल परीक्षा के लिए बुलाया जा सके और इसके साथ ही साथ उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने और फिजिकल परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आगे इस आर्टिकल में पढ़ें |
SSC GD Answer Key 2024 : Short Details
Article Name | Live SSC GD Answer Key 2024 (Direct Link) : एक क्लिक में करें उत्तर कुंजी डाउनलोड@ssc.gov.in |
Authority Name | Staff Selection Commission (SSC) |
Total Post | 26,146 |
Form Filled | 47 Lakh + |
Job Type | Central Government |
SSC GD Answer Key Kab Aayegi 2024 | Check Here |
Job Location | India |
Vacancy Name | SSC GD (General Duty) |
Official Website | ssc.gov.in |
Live Check SSC GD Answer Key 2024 (Official Link Out)
अभी थोड़ी देर में एसएससी जीडी उत्तर कुंजी जारी होने वाला है जिसे चेक करने के लिए आप सभी अपने लोगों क्रेडेंशियल का प्रयोग करेंगे और यह उत्तर कुंजी मात्र 5 दिन वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी और इसी के दौरान आप प्रतिक्रिया भी दर्ज कर सकते हैं और इसके साथ सभी प्रश्न मिलाकर यह अंदाजा लगा सकते हैं की फिजिकल की तैयारी आपको शुरू करनी चाहिए अथवा नहीं इस पोस्ट में आगे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है इसे पढ़ें |
SSC GD Cut Off 2024
Category | SSC GD Constable Cut Off 2024 |
---|---|
General (UR) | 127-136 |
Economically Weaker Section (EWS) | 123-132 |
Other Backward Class (OBC) | 123-133 |
Schedule Caste (SC) | 119-121 |
Schedule Tribe (ST) | 116-120 |
SSC GD Normalization 2024
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि जब भी परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित कराया जाता है तो आयोग नंबर को नॉर्मलाइज करके रिजल्ट को जारी करता है जिसमें प्रश्न का अस्तर एक समान किया जाता है और ऐसे में जितना नंबर आपके उत्तर कुंजी के आधार पर आ रहा है उसे कुछ बढ़कर नंबर रिजल्ट में दिखाई पड़ता है अब कौन से शिफ्ट वाले के नंबर बढ़ेंगे यह आयोग द्वारा बनाए गए फार्मूले और उनके निरीक्षण पर निर्भर करेगा हालांकि कठिन शिफ्ट में 10 से 12 नंबर बढ़ सकते हैं और सरल शिफ्ट में एक से दो नंबर बढ़ सकते हैं और मेरिट लिस्ट नॉर्मलाइजेशन किए गए नंबर के द्वारा ही बनाया जाएगा |
How To Check SSC GD Answer Key 2024
- एसएससी जीडी उत्तर कुंजी 2024 को डाउनलोड करने के लिए एसएससी जीडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपसे आपका यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूछा जाएगा उसे भरे
- यूजर आईडी और पासवर्ड भूलने की स्थिति में फॉरगेट ऑप्शन का प्रयोग कर सकते हैं
- अब आप रेस्पॉन्स की वाले लिंक पर क्लिक करके उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं
- उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के बाद इसका पीडीएफ से करके अपने पास सुरक्षित रखें और किसी भी प्रश्न पर संदेह की स्थिति में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं
- आपत्ति दर्ज करने का शुल्क वेबसाइट पर निर्धारित रहेगा और प्रश्न सही होने पर पैसे खाते में वापस कर दिए जाएंगे
SSC GD Answer Key 2024 Link Out
SSC GD Answer Key 2024 Link | Download Here |
SSC GD Objection 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.