Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link)

Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link) : 40,50 और 60 नंबर पर सिलेक्शन@navodaya.gov.in

Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link) : नवोदय समिति द्वारा जारी किए गए पहले चरण के रिजल्ट में मात्र 51000 विद्यार्थी की पास हुए हैं और परीक्षा में 20 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे क्योंकि पूरे भारत में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं और प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए लगभग 80 सीट उपलब्ध होती है जिसमें से आरक्षण के आधार पर सीट का आवंटन किया जाता है , जो स्टूडेंट पहले चरण में पास हुए हैं उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फोन कॉल और लेटर आना शुरू हो चुका है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जो स्टूडेंट इस परीक्षा में पास नहीं हुए हैं उन्हें पहले चरण में शामिल नहीं किया गया है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जैसे ही पहले चरण की डॉक्यूमेंट प्रक्रिया खत्म होगी उसके तुरंत बाद ही Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link) जारी कर दिया जाएगा और पहले चरण के अनुसार दूसरे चरण का रिजल्ट भी चेक होगा इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी गई है इसे अंत तक पढ़े |

NVS Selected Student List 2024 (Modified)

नवोदय में फेल परीक्षार्थी यहां करें निशुल्क शिक्षा ऐडमिशन (RTE Admission 2024)

Navodaya 2nd List Result 2024 : Important Points

Post NameNavodaya 2nd List Result 2024 (New Link) : 40,50 और 60 नंबर पर सिलेक्शन@navodaya.gov.in
Post TypeResult
Authority NameNavodaya Vidyalaya Samiti (NVS)
Total JNV School661
Total Student20 Lakh
Result StatusReleased
JNV 1st Round DVStarted
Navodaya 2nd List Result 2024Click Here Sarkarihunter
Official WebsiteNavodaya.gov.in

Navodaya 2nd List Result 2024 All Details

नवोदय सेकंड लिस्ट रिजल्ट 2024 बहुत जल्द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाला है इसमें कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट भी पास हो जाएंगे अगर इस चरण के रिजल्ट में भी कम नंबर वाले स्टूडेंट पास नहीं होंगे तो नवोदय विद्यालय समिति वेटिंग लिस्ट जारी करेगी और वेटिंग लिस्ट में भी बहुत स्टूडेंट के नाम आते हैं तो इस आधार पर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है |

ज्यादातर अभिभावक को यह चिंता होती है कि उन्हें नवोदय के अगले चरण के रिजल्ट का इंतजार करना चाहिए या फिर अपने बच्चों का एडमिशन किसी अन्य स्कूलों में करवा देना चाहिए तो उनके लिए सलाह यह है कि आप अपने बच्चों का एडमिशन करने से पहले यह एक बार देख लेने की आपके बच्चे ने कितना प्रश्न सही किया है अगर उसने 50 से अधिक प्रश्न सही किए हैं तो संभावना है कि कैटिगरी आरक्षण से उसे नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश दिया जा सकता है

Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link)
Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link)

जितने भी स्टूडेंट का सिलेक्शन हुआ है उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन बहुत जल्दी ही पूरा किया जा रहा है और इसके तुरंत बाद ही नवोदय सेकंड लिस्ट 2024 को जारी कर दिया जाएगा जिसमें बहुत अधिक संख्या में स्टूडेंट का सिलेक्शन हो जाता है |

Navodaya Waiting List 2024

जानकारी के लिए आपको बता दे की नवोदय वेटिंग लिस्ट 2024 में अधिक स्टूडेंट को भी रखा जाता है और जैसे ही पहले और द्वितीय चरण के रिजल्ट की प्रक्रिया समाप्त होती है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा उसके तुरंत बाद ही वेटिंग लिस्ट जारी कर दिया जाएगा क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बहुत स्टूडेंट रिजेक्ट कर दिए जाते हैं क्योंकि उनके पास वह डॉक्यूमेंट नहीं होता है जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है आरक्षण के माध्यम से उनका मेरिट लिस्ट में नाम आता है परंतु आरक्षण का सर्टिफिकेट उनके पास नहीं होता इसलिए सबसे अंत में वेटिंग लिस्ट को जारी किया जाता है | इस बार भी वेटिंग लिस्ट एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा

Navodaya Required Documents 2024

जवाहर नवोदय पहले चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू हो चुका है इसके लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज की सूची और उसकी पीडीएफ इस पोस्ट के अंत में दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और जैसे ही पहले चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन खत्म होगा तुरंत दूसरे चरण का रिजल्ट जारी होगा और दूसरे चरण के रिजल्ट में लगने वाले सभी दस्तावेज का भी लिंक नीचे दिया गया है इससे पहले से ही संबंधित विभाग द्वारा प्रमाणित करवा कर अपने पास रखें क्योंकि यह सभी दस्तावेज एडमिशन के दौरान लगने वाले हैं अगर इनमें से कोई एक भी नहीं बन पाएगा तो प्रवेश निरस्त किया जा सकता है-

  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5 की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज पहले से बनवाकर रखें इसके अलावा नीचे दिए गए लिंक से पीडीएफ को डाउनलोड करके सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज के फॉर्मेट को प्रिंट करा कर सही-सही भर के उसे संबंधित विभाग से प्रमाणित भी करवा लें |

How To Download Navodaya 2nd List Result 2024

  • नवोदय द्वितीय चरण के रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर जाएं या फिर cbseit.in पर भी इसके रिजल्ट का लिंक उपलब्ध रहेगी
  • जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे आपका रोल नंबर और जन्मतिथि पूछा जाएगा उसे भरें
  • रोल नंबर भरने के बाद Check Result पर जैसे क्लिक करेंगे तुरंत नीचे मैसेज आएगा
  • आपका सिलेक्शन अगर हुआ रहेगा तो उसमें Provisionally Selected लिखेगा और न होने की स्थिति में Not Considered लिखकर आएगा
Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link)
JNV Document Format 2024 DownloadClass 6th / Class 9th rojgar xyz
Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link)Click Here rojgar xyz
Official WebsiteClick Here

9 thoughts on “Navodaya 2nd List Result 2024 (New Link) : 40,50 और 60 नंबर पर सिलेक्शन@navodaya.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *