Navodaya Selection List 2024

Navodaya Selection List 2024 ( Check Name ) : अभी-अभी जारी हुआ नवोदय सिलेक्शन लिस्ट, 50000 परीक्षार्थी हुए पास

Navodaya Selection List 2024 : अगर आप भी जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है नवोदय विद्यालय समिति Navodaya Selection List 2024 कक्षा 6 एवं 9 और 11 के लिए आज जारी करने जा रहा है और इसके पीडीएफ को कैसे डाउनलोड करना है यह सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको दी जाएगी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जवाहर नवोदय रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद Navodaya Selection List 2024 को जारी किया जाएगा और इस सिलेक्शन लिस्ट में जिन परीक्षार्थियों का नाम होगा उन्हीं का विद्यालय में प्रवेश संभव हो पाएगा यह प्रक्रिया विभिन्न माध्यम से होगी जो की एक-एक करके आगे आपको समझाया गया है | इसमें विभिन्न चरण होते हैं जैसे की रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग इत्यादि के बारे में आपको आगे संपूर्ण जानकारी मिलने जा रही है|

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि जवाहर नवोदय समिति ने इस परीक्षा को दो चरण में आयोजित कराया था पहले चरण का जो परीक्षा था वह 4 नवंबर 2023 को आयोजित कराया गया और दूसरे चरण का परीक्षा 20 जनवरी 2024 को आयोजित कराया गया और इसके साथ ही साथ 17 मार्च 2024 को पश्चिम बंगाल में तथा नैनीताल उत्तराखंड में स्थगित की गई परीक्षा को सफलतापूर्वक कर लिया गया है अब एक साथ सभी राज्य का रिजल्ट जारी किया जाएगा जिसे आप खुद घर बैठे मोबाइल से चेक कर पाएंगे |

Navodaya Selection List 2024 : Short View

परीक्षा आयोग का नामजवाहर नवोदय विद्यालय समिति, JNV
परीक्षा का नामJNVST 2024
परीक्षा का प्रकारप्रवेश परीक्षा सिलेक्शन टेस्ट
परीक्षा की तिथि4 नवंबर 2023 और 20 जनवरी 2024
कक्षा के लिए प्रवेशकक्षा 6, 9 और 11
JNV Result Date 2024आज जारी होना संभावित है
कैटिगरीरिजल्ट
कुल जवाहर नवोदय विद्यालय की संख्या661
लड़कियों के लिए आरक्षित सीट32%
एक स्कूल में कक्षा 6 के लिए सीट80 सीट
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in
Navodaya Selection List 2024
Navodaya Selection List 2024

Navodaya Selection List 2024 कब आएगा ?

Navodaya Selection List 2024 : जानकारी के लिए बता दे की पूरे भारत में 638 जिलों में 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं जहां पर पढ़ाई अच्छे लेवल की कराई जाती है और इसका रिजल्ट आज इसके अधिकारी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा जिसे आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे इसके लिए बिल्कुल आसान प्रक्रिया रहने वाली है मात्र रोल नंबर और जन्मतिथि की सहायता से आप सभी अपने रिजल्ट को चेक कर पाएंगे |

इन विद्यालयों में प्रवेश का एकमात्र साधन प्रवेश परीक्षा में अंकित किया गया मार्क होता है जिन विद्यार्थियों का अच्छा नंबर आता है केवल उन्हीं का प्रवेश इन विद्यालय में हो पता है यहां पर आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं और इस प्रकार कुल सीटों को देखा जाए तो लगभग 52000 के लगभग सीट जवाहर नवोदय विद्यालय में उपलब्ध है \

यहां पर आप सभी को एक बात और अवगत कराना चाहूंगा कि जवाहर नवोदय विद्यालय के एक स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए लगभग 80 सीट निर्धारित होती है जिसमें से कुछ राज्य का आरक्षण होगा जिसमें से लगभग 67 प्रतिशत सीट राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थी द्वारा भरी जाती है तथा बाकी सीटों में भी कुछ आरक्षण लड़कियों के लिए रहता है इस प्रकार से देखा जाए तो लगभग 27 सीट लड़कियों के लिए आरक्षित होता है |

Navodaya Selection List 2024 : Cut Off

CategoryJNV Cut Off 2024
UR72-75
OBC68-71
SC62-67
ST57-60

Navodaya Selection List 2024 : लिस्ट में नाम आने पर क्या करें ?

Navodaya Selection List 2024 : अगर आपका अथवा बच्चे का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2024 द्वारा जारी किए गए लिस्ट में है तो आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान रखना जरूरी है अन्यथा प्रवेश मिलने में समस्या आ सकती है | सबसे पहले आपको बता दें कि आपको रिजल्ट जारी होने के बाद उसका स्कोर कार्ड प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित रखना है जिसे डाउनलोड करने का तरीका आगे हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं |

जैसे ही रिजल्ट जारी हो जाएगा तो उसके एक हफ्ते बाद आपको जवाहर नवोदय विद्यालय जो कि आपके जिले में होगा उसके तरफ से फोन कॉल आएगा इसलिए आवेदन के दौरान भरे गए मोबाइल नंबर को एक्टिव करके रखें और आपसे बताया जाएगा कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लेकर कौन से डेट में आपको उपस्थित होना होगा और फोन कॉल में बताए गए स्थान और डॉक्यूमेंट के साथ समय से उपस्थित होकर अपना और अपने बच्चों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को करवा ले | डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगने वाले दस्तावेज आगे दिए गए हैं उसे पढ़े |

Navodaya Selection List 2024 : Required Document

  • आवेदन फॉर्म
  • स्कोरकार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पिछली कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • प्रवेश परीक्षा के दौरान जारी किए गए प्रवेश पत्र

ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज जरूरी है इसे आप पहले से ही बनवा कर रखें इसके अलावा जो भी दस्तावेज आपसे नवोदय विद्यालय समिति द्वारा मांगा जाएगा उसे आपको अलग से बनवाना होगा जिस की ट्रांसफर सर्टिफिकेट को काउंटर साइन के साथ आपको नवोदय विद्यालय में जमा करना होता है जो की प्रवेश प्रक्रिया के बाद होगा |

Navodaya Selection List 2024 Download Link

Navodaya Selection List 2024Download HereSarkarihunter
Official WebsiteClick Here

3 thoughts on “Navodaya Selection List 2024 ( Check Name ) : अभी-अभी जारी हुआ नवोदय सिलेक्शन लिस्ट, 50000 परीक्षार्थी हुए पास”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *