NVS All Region Result 2024

NVS All Region Result 2024 (Check Merit List) : 40 से अधिक नंबर वालों का भी हुआ है सिलेक्शन@navodaya.gov.in

NVS All Region Result 2024 (Check Merit List) : नवोदय विद्यालय समिति ने सभी राज्यों के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए लिस्ट को जारी कर दिया है जिसे आप कुछ ही समय में नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ NVS All Region Result 2024 को देख सकते हैं और मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं इसे डाउनलोड करने का सीधा लिंक इस आर्टिकल के अंत में भी उपलब्ध है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस बार नवोदय विद्यालय समिति NVS All Region Result 2024 को जारी करने में अधिक विलंब कर रहा है जिसका कारण अभी हाल ही में कुछ राज्य में स्थगित की गई परीक्षा थी क्योंकि उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में कक्षा 9 और 11 के प्रवेश के लिए 17 मार्च 2024 को परीक्षा आयोजित कराई गई थी और इसी के इंतजार में अभी तक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार नहीं किया गया था | नवोदय विद्यालय में प्रवेश और मेरिट लिस्ट में कितने नंबर पर नाम आता है इन सभी से संबंधित जानकारी के लिए आर्टिकल को विस्तार पूर्वक पढ़ें |

sarkari hunter

Navodaya Score Card 2024 Check HereSarkarihunter

NVS All Region Result 2024 : Short Details

Exam AuthorityJawahar Navodaya Vidyalaya Samiti , JNVS
Exam NameJawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test, JNVST
Exam TypeEntrance Exam
Exam Last Date17/03/2024
Total Student20 Lakh Approx
Total JNV Schools661
NVS All Region Result 2024 DateCheck Score CardSarkarihunter
Result ModeOnline
CategoryMerit List
Official Websitenavodaya.gov.in
NVS All Region Result 2024
NVS All Region Result 2024

NVS All Region Result 2024 : Full Details

इस बार नवोदय विद्यालय समिति के विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए सभी कक्षाओं को मिलाकर 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया है जिनका सिलेक्शन NVS All Region Merit List 2024 के द्वारा किया जाएगा परंतु मेरिट लिस्ट में उन्ही परीक्षार्थियों का नाम आएगा जिनके नंबर सिलेक्शन टेस्ट में अच्छे रहेंगे तो इस आधार पर यह प्रश्न अवश्य आपके मन में बन रहा होगा की कितने नंबर पर परीक्षार्थी का सिलेक्शन होता है ? और मेरिट लिस्ट में नाम आने पर परीक्षार्थी को क्या आगे की प्रक्रिया करनी चाहिए

सबसे पहले हम आपको बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और इस मेरिट लिस्ट में उन्हें परीक्षार्थियों को शामिल किया जाता है जो पूरे सब्जेक्ट में मिलाकर सिलेक्शन टेस्ट में 40% अधिक अंक प्राप्त करते हैं लेकिन यहां पर आपको एक बात और क्लियर कर देना चाहता हूं कि केवल 40% अंक पाने से ही आपका सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में नहीं होता है यह एक न्यूनतम अंक होता है इससे कम अंक पर परीक्षार्थी फेल माना जाएगा और वहीं इससे अधिक अंक होने पर मेरिट लिस्ट में शामिल होगा और 52000 सीट में उसे अपना स्थान अच्छे नंबर से प्राप्त करना होता है | इस आर्टिकल के नीचे कुछ संभावित नंबर दिए गए हैं अगर आपके नंबर उतने आ रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए तैयार रहना है |

NVS All Region Merit List 2024 (Cut Off)

नवोदय विद्यालय में उन्हें परीक्षार्थियों का चयन होगा जो इसके मेरिट लिस्ट में आएंगे और इसके लिए नवोदय विद्यालय समिति NVS All Region Merit List 2024 (Cut Off) को जारी करती है और इसी आधार पर ही परीक्षार्थियों को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाता है जो कि कैटेगरी के अनुसार भी बनाई जाती है क्योंकि अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग आरक्षण का प्रतिशत सरकार ने निर्धारित करके रखा है तो इस आधार पर नीचे सारणी में दिए गए नंबर को देखें-

General (UR)76-79
Other Backward Class (OBC)72-74
Schedule Caste (SC)69-71
Schedule Tribe (ST)67-68

NVS All Region (JNV Waiting List 2024)

NVS All Region (JNV Waiting List 2024) : नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए समिति द्वारा मेरिट लिस्ट तैयार किया जाता है और इसमें कुल विद्यालय को मिलाकर जितनी सीट होती है उतने ही विद्यार्थियों को सिलेक्ट किया जाता है परंतु कभी-कभी किसी विद्यार्थी का डॉक्यूमेंट पूरा न होने की वजह से उसका एडमिशन नहीं हो पाता और ऐसी स्थिति में कुछ परीक्षार्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा जाता है इसलिए इस बार भी जो विद्यार्थी बहुत कम नंबर से मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाएंगे उनके लिए नवोदय विद्यालय समिति NVS All Region (JNV Waiting List 2024) को जारी करके रखता है और इसे बाद में वेबसाइट पर अपलोड करके उन सभी परीक्षार्थियों को डॉक्यूमेंट के लिए बुलाता है |

NVS All Region (Document list 2024)

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 पास करने का प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • तहसील द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र
  • तहसील द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र
  • केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड
  • नवोदय सिलेक्शन टेस्ट का एडमिट कार्ड
  • नवोदय रिजल्ट 2024
NVS All Region Result 2024 Download Link
NVS Result 2024 All (Region)Available Soon
NVS Cut Off 2024 All (Region)DownloadSarkarihunter
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “NVS All Region Result 2024 (Check Merit List) : 40 से अधिक नंबर वालों का भी हुआ है सिलेक्शन@navodaya.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *