Sainik School Counselling 2024 Round 1

Sainik School Counselling 2024 Round 1 : सैनिक स्कूल काउंसलिंग शुरू, जाने आवश्यक दस्तावेज, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

Sainik School Counselling 2024 Round 1 : सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 को 13 मार्च को जारी कर दिया गया है सभी छात्र एवं छात्राएं अपना स्कोर कार्ड और Rank को देख लिए हैं, अब बारी है Sainik School Counselling 2024 Round 1 करने की जो कि शुरू हो चुकी है आपको इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ?और स्कूल पाने के लिए चॉइस फिलिंग कैसे करना है ? इसके अलावा  सबसे महत्वपूर्ण बात जो कि परीक्षार्थी और उनके अभिभावक के मन में होता है कि कितने नंबर पर अर्थात कितने रैंक पर उन्हें स्कूल मिलेगा यह सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलने वाली है बस आपको पोस्ट को अंत तक पढ़ना है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे की पूरे भारत में कुल सैनिक स्कूल की संख्या 73 है और अभी हाल ही में 19 नए सैनिक स्कूल अप्रूव किए गए हैं और इस आधार पर सीटों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है, अब इसमें जो बच्चा काउंसलिंग के लिए योग्य हुआ है उसे स्कूल मिलने की संभावना अधिक हो जाएगी | इस पोस्ट में Sainik School Counselling 2024 Round 1 से संबंधित सूचनाये दी गई है और Seat Allotment Result तथा स्कूल मिलने पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित जानकारी लिखी गई है, जिन परीक्षार्थियों को पहले चरण की काउंसलिंग में सीट आवंटन नहीं होगा उन्हें दूसरे चरण की काउंसलिंग में Seat Allotment हो पाएगा |

Sainik School Counselling 2024 Round 1
Sainik School Counselling 2024 Round 1

Sainik School Counselling 2024 Round 1 : Short Details

Counselling Authoritypesa.ncog.gov.in
Sainik School Counselling 2024 Round 114 March to 16 March 2024
Sainik School Counselling 2024 Round 1 Choice FillingStarted
Sainik School Counselling Schedule 2024Download Visit 31 PageSarkarihunter
Counselling DocumentDownload Visit 28 pageSarkarihunter
Sainik School Seat Allotment Result 2024 Round 1Available Soon
Sainik School Counselling 2024 Round 210 April 2024
Total Round Of Sainik School Counselling 20248 Round
Posting Websitewww.sarkarihunter.com
Official Websitepesa.ncog.gov.in

Sainik School Counselling 2024 Documents

Sainik School Counselling 2024 Documents : सैनिक स्कूल काउंसलिंग को आज से शुरू कर दिया गया है जिसे चॉइस फिलिंग का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है और इस पोस्ट के अंत में भी से दिया गया है आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज आपके पास होनी चाहिए तभी आप काउंसलिंग के लिए योग्य होंगे अभी वर्तमान में रजिस्ट्रेशन के लिए केवल आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपना एक्टिव रखना है और साथ ही साथ स्कोरकार्ड में दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे जिसके लिए सभी प्रक्रिया नीचे बताया गया है | परंतु जैसे आपका स्कूल मिलता है तो आपको निम्न दस्तावेज लेकर अपने स्कूल में निर्धारित समय में उपस्थित होना होगा तो कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जो कि नीचे दिए गए हैं उसे आप पढ़े-

  • चेकलिस्ट जो कि आपको वेबसाइट से डाउनलोड करने को मिल जाएगा
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड
  • सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का स्कोर कार्ड
  • सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई फोटो आईडी जैसे कि आधार
  • मेडिकल फिटनेस, जिसका फॉर्मेट वेबसाइट पर डाउनलोड करके सरकारी अस्पताल से प्रमाणित करवाएं
  • मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 5 पास करने का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो

Sainik School Counselling 2024 Process

Sainik School Counselling 2024 Process : सैनिक स्कूल में प्रवेश पाने के लिए परीक्षार्थियों को कुछ महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं को करना पड़ता है और इसके बाद एडमिशन प्रक्रिया संपन्न हो पाती है इसके लिए जो विभिन्न चरण होते हैं वह नीचे आपको दिए गए हैं-

  1. Counselling Registration & Password Creating
  2. Choice Filling & Locking
  3. Seat Allotment Result
  4. Seat Accept or Reconsider
  5. Download Provisional Letter
  6. Document Verification
  7. Fee Payment

उपरोक्त प्रोसेस करने के बाद परीक्षार्थी की एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होती है इन सभी चरण को पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया जाता है कौन से समय कौन सा चरण होगा यह आपको नीचे दिए गए लिंक में काउंसलिंग शेड्यूल के माध्यम से पता चलेगा |

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जिन परीक्षार्थियों को कॉलेज लाख करने के बाद सीट अलॉटमेंट होता है वह उसे सेट को स्वीकार अथवा निरस्त कर सकते हैं उसके लिए दो विकल्प Accept और Reconsider दिया गया है अगर आप पहले वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे तो इसका अर्थ है कि अपने सेट को स्वीकार किया है और आपको आगे अपना प्रवेश प्रक्रिया पूरा करना है |

अगर आप Reconsider करते हैं तो इसका अर्थ होगा कि अभी आप अपने सीट से सहमत नहीं है आपको आगे सीट के लिए फिर से दूसरे चरण की काउंसलिंग में सीट दिया जाएगा और आपका जो वर्तमान सीट है वह किसी दूसरे पर परीक्षार्थी को दे दी जाएगी आप उसके लिए क्लेम नहीं कर पाएंगे |

Sainik School Counselling 2024 : Link

Sainik School Counselling 2024 Round 1Registration / Choice FillingSarkarihunter
Sainik School Seat Allotment Result 2024 Round 1Available After Choice Filling
School InformationClick HereSarkarihunter
Seat MatrixClick HereSarkarihunter
School Wise Cut OffClick HereSarkarihunter
Detailed NoticeDownloadSarkarihunter
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *