ssc cgl tier 2 exam date 2023

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 : इस दिन से शुरू होगी परीक्षा , कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 : दोस्तों अगर आपने एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा दिया हुआ है तो कहीं ना कहीं आपको इंतजार जरूर होगा की एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा कब से शुरू होगी | एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है सभी विद्यार्थी कर्मचारी सेवा चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप सर्च कर रहे हैं कि SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 कब घोषित किया जाएगा या फिर SSC CGL Cut off 2022 कितना जाएगा तो इस पोस्ट में आपको संपूर्ण जानकारी दी गई है इसको जरूर पढ़ें |

दोस्तों एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है आप सभी ने अपने आंसर की के हिसाब से यह अंदाजा तो लगा लिया होगा कि आप सभी के Raw Marks कितने आ रहे हैं | दोस्तों इस बार वैकेंसी पिछले 5 वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है तो इस बार का कटऑफ पिछले बार की अपेक्षा कम जाएगा तथा इसी के साथ अधिक से अधिक बच्चों का सिलेक्शन SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 के लिए हो पाएगा |

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 कब होगा

SSC CGL Tier 2 Exam : दोस्तों अभी तक कर्मचारी सेवा चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल SSC CGL के tier-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया है बल्कि इसके उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है और बहुत ही जल्द कर्मचारी सेवा चयन आयोग SSC CGL Cut Off 2022 को रिजल्ट के साथ ही घोषित कर देगा और इससे सभी बच्चे या सुनिश्चित कर सकेंगे की उनका सिलेक्शन दूसरे चरण की परीक्षा के लिए हुआ है या नहीं |

पहले चरण का रिजल्ट घोषित हो जाने के बाद बहुत ही जल्द SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 घोषित कर दिया जाएगा संभवत जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा के तिथि की घोषणा कर दी जाएगी |

जिन अभ्यर्थियों के नंबर 130 के ऊपर या इसके आसपास आ रहे हैं उन्हें दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अभी से जुड़ी जाना चाहिए क्योंकि पहले चरण का रिजल्ट घोषित होने के बाद अभ्यर्थी को अधिक समय नहीं मिलेगा अतः वह समय के अंदर अपनी तैयारी करके रखें |

SSC CGL Tier 1 Cut off 2022

SSC CGL Cut off 2022 : दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हैं कि एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का कट ऑफ कितना जायेगा या फिर पिछले वर्ष एसएससी सीजीएल tier-1 का कट ऑफ कितना गया था तो इस पोस्ट में आपको सटीक जानकारी दी गई है |

आप सभी के जानकारी के लिए बता दूं कि पिछले वर्ष की वैकेंसी बहुत ही कम थी और इस वजह से पिछले वर्ष का जो कटऑफ है वह बहुत ही अधिक गया था लेकिन इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में वैकेंसी बहुत ही ज्यादा है और ऐसे में अभ्यर्थियों की कट ऑफ कब जाएंगे और अधिक से अधिक विद्यार्थी दूसरे चरण के परीक्षा के लिए चयनित होंगे क्योंकि लगभग 10 गुना विद्यार्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा |

SSC CGL Tier 1 Cut Off 2022

दोस्तों ऊपर दिया गया कटाव पिछले वर्ष का कटऑफ है और आप देख सकते हैं कि कितना ज्यादा कटऑफ पिछले वर्ष गया था लेकिन इस वर्ष अगर आप सभी के नंबर 130 या फिर 135 के बीच में है और आप जनरल कैटेगरी से संबंधित है तो आप सभी के सिलेक्शन में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी अतः आप निश्चिंत होकर अपना तैयारी पर फोकस करें बहुत ही जल्द एसएससी सीजीएल tier-1 का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और जैसे ही रिजल्ट घोषित होगा आप सभी को इस पोर्टल पर सबसे पहले सूचना मिल जाएगी |

SSC CGL Tier 1 Cut Off 2022 Normalisation

SSC CGL Tier 1 Cut off : दोस्तों अगर आपने परीक्षा दिया है तो आप सभी को पता होना चाहिए कि एसएससी यानी कि कर्मचारी सेवा चयन आयोग एक नॉर्मल आई जेशन का फार्मूला यूज़ करती है जिसकी सहायता से वह प्रत्येक शिफ्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के नंबर को एक समान रूप से दिखा सकती है |

जब भी परीक्षाएं एक से अधिक शिफ्ट में चलती है तो परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसियां नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपना दी है इसमें विद्यार्थियों के नंबर बढ़ते भी हैं और घटते भी हैं | अगर आपके शिफ्ट में प्रश्न का लेवल आसान था तो आप सभी के नंबर घट भी सकते हैं वही बात करें अगर प्रश्न का लेवल कठिन था तो उस शिफ्ट के अभ्यार्थियों के नंबर बढ़ भी जाते हैं |

प्रश्नों के आसान, मध्यम और कठिन होने का अंदाजा उस विशेष शिफ्ट में प्राप्त किए गए अधिकतम अंक वाले विद्यार्थी से की जाती है और इस आधार पर नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला यूज़ करके अभ्यर्थियों के नंबर Normalised कर दिए जाते हैं |

ssc gd exam date 2023 admit card : एडमिट कार्ड और एप्लीकेशन स्टेटस को लेकर नई सूचना जारी यहां पढ़ें

यूपी स्कॉलरशिप का पैसा यहां चेक करें : UP Scholarship 2022-23 latest news Sarkarihunter

SSC CGL 2022 Safe Score For Tier 2 :

SSC CGL Safe Score 2022 : दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 के बीच एसएससी सीजीएल भर्ती परीक्षा के पहले चरण का आयोजन किया गया था और इसमें टोटल 40 शिफ्ट में परीक्षा को कराया गया था इसमें 16 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं और इसमें पदों की संख्या 20800+ है तथा इसे बढ़ाए जाने की भी सूचना है कि यह पद लगभग 38000 होने वाले हैं लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल नोटिस नहीं है |

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अगर कुल वैकेंसी 20800+ है तो आप सभी के लिए SSC CGL Tier 1 Safe Score 2022 कितना होगा |

दोस्तों Safe Score समझने से पहले हमें पिछले कुछ वर्षों के डाटा को देखना चाहिए इससे सटीक अंदाजा मिल सकता है कुछ वर्षों का संभावित डाटा नीचे दिया गया है उसे ध्यान से देखें |

वर्षभरे गए फॉर्म की संख्याउपस्थित हुए विद्यार्थियों की संख्याकुल पदों की संख्या
201824 लाख +लगभग 8 लाख11000 +
201921 लाख से अधिकलगभग 9 लाख85000 +
202021 लाख से अधिकलगभग 7 लाख7000 +
202119 लाख से अधिकलगभग 8 लाख7600 +
202234 लाख से अधिकलगभग 16 लाख20800 +

दोस्तों उपरोक्त डाटा को देखते हुए या अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्ष की वैकेंसी बहुत ही अधिक है और कर्मचारी सेवा चयन आयोग अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रखा है कि वह कितने गुना अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाएगा | कर्मचारी सेवा चयन आयोग SSC यादव 10 गुना या तो 20 गुना या फिर 15 गुना अभ्यर्थियों को SSC CGL Tier 2 Exam 2023 के लिए बुलाएगा |

SSC CGL Tier 2 Exam Date 2023 ?

एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथि जनवरी 2023 में संभावित है

SSC CGL Tier 1 Cut Off 2022

एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा का कट ऑफ पिछले वर्ष की अपेक्षा बहुत कम जाएगा 115 नंबर पर होंगे Tier के लिए क्वालीफाई

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *