SSC GD Exam Cancel Notice : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कुछ परीक्षार्थियों के लिए बुरी खबर है क्योंकि एसएससी जीडी में 81 शिफ्ट के लिए परीक्षा को कैंसिल किया गया है और इसके लिए SSC GD Exam Cancel Notice भी जारी कर दिया गया है जिसका लिंक आपको इस पोस्ट के अंत में दिया गया है इससे आप इस नोटिस को डाउनलोड करेंगे और कौन-कौन सी जगह किन शिफ्ट का और किस तारीख का परीक्षा कैंसिल हुआ है इसे जानने के लिए नीचे लिस्ट दी गई है वहां से आप यह लिस्ट भी डाउनलोड कर पाएंगे तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से समझते हैं कि क्या समस्या थी ? और किस वजह से परीक्षा कैंसिल हुई है ? और फिर से कब आयोजित कराई ? जाएगी एडमिट कार्ड किनका आएगा ?
जैसा कि आप सभी को पता है कि एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित कराई गई थी वैसे आपको जानकारी के लिए भी बता दे की परीक्षा 7 मार्च को ही खत्म हो गई थी परंतु पहले से ही कर्मचारी सेवा चयन आयोग ने इसकी तिथि निर्धारित कर रखी थी इस वजह से इसे 12 मार्च तक डेट माना गया है तो इन्हीं शिफ्ट के बीच में दिनांक 20 फरवरी 2024 से 7 मार्च 2024 तक के शिफ्ट के लिए SSC GD Exam Cancel Notice को जारी किया गया है तथा उनके स्थान और केंद्र का नाम भी नोटिस में लिखा गया है वह सभी लिस्ट आपको नीचे डाउनलोड क्षेत्र में मिल जाएगा |
जिन परीक्षाओं के लिए SSC GD Exam Cancel Notice को जारी किया गया है उनकी परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित कराई जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड इसके आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी कर दिए गए हैं और एक बात आपको यह भी ध्यान देना है कि यह एडमिट कार्ड केवल उन्हीं परीक्षार्थी का जारी किया गया है जो परीक्षा में शामिल हुए थे और उनके परीक्षा के लिए SSC GD Exam Cancel Notice को जारी किया गया है इसे डाउनलोड करने का भी सीधा लिंक आपको हमारी पोस्ट के डाउनलोड क्षेत्र में मिल जाएगा |
SSC GD Exam Cancel Notice : Focus Points
परीक्षा करने वाले आयोग का नाम | कर्मचारी सेवा चयन आयोग, SSC |
परीक्षा का नाम | SSC GD Constable Exam 2024 |
पोस्ट का नाम | SSC GD Exam Cancel Notice |
SSC GD Exam Cancel Notice कुल शिफ्ट | 81 |
SSC GD Re-Exam Date 2024 | 30 मार्च 2024 |
SSC GD Re-Exam Admit Card 2024 | Download Now |
SSC GD Exam Cancel Notice Date | 20 मार्च से 7 मार्च 2024 तक |
SSC GD Answer Key 2024 | April 2024 |
Posting Website | sarkarihunter.com |
Official Website | ssc.nic.in |
SSC GD Exam Cancel Notice : Exam Center List
SSC GD Exam Cancel : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा कैंसिल नोटिस 2024 को 81 शिफ्ट के लिए जारी किया गया है जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 16185 है और यह परीक्षा कई Region मैं आयोजित कराई जा रही है जिसमें मेरठ,अहमदाबाद, गया, प्रयागराज, लखनऊ, पटना, गाजियाबाद, हजारीबाग, मुजफ्फरनगर, डिब्रूगढ़, वाराणसी, देहरादून, रुड़की तथा कानपुर जैसे शहर है इन शहरों में फिर से परीक्षा को आयोजित कराया जा रहा है |
इस परीक्षा को फिर से आयोजित करने का एकमात्र कारण तकनीकी खराबी है क्योंकि बस से परीक्षार्थी या कह रहे थे कि परीक्षा के दौरान उनके कंप्यूटर बंद हो गया था या फिर कुछ को समस्या आ रही थी कि समय बड़ी जल्दी खत्म हो रहा था उसको यह प्रॉब्लम थी कि ऑप्शन पर सही तरीके से क्लिक नहीं हो पा रहा था इन सभी समस्याओं को देखते हुए आयोग ने SSC GD Exam Cancel किया है और इसे फिर से आयोजित कर रही है |
इन सभी केंद्र का नाम डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं जहां से आपको इन सभी केंद्र के नाम दिनांक रीजन और परीक्षार्थियों की संख्या और शिफ्ट का प्रकार पता चल जाएगा |
SSC GD Re-Exam Admit Card 2024
SSC GD Re-Exam Admit Card 2024 : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 जो की 81 शिफ्ट का फिर से आयोजित हो रही है उसकी परीक्षा 30 मार्च 2024 को आयोजित कराई जाएगी और इसके लिए एडमिट कार्ड को भी जारी कर दिया गया है | एडमिट कार्ड केवल उन्हें परीक्षार्थियों का जारी किया गया है जिन्होंने इसके पहले परीक्षा को दिया है सूचना यह भी है कि परीक्षार्थियों का सेंटर पहले जहां पर था वहीं पर फिर से इस परीक्षा को आयोजित कराया जाएगा फिलहाल यह अपडेट आपको एडमिट कार्ड देखने के बाद पता चल जाएगा | SSC GD Re-Exam Admit Card 2024 2024 को डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक इस पोस्ट के अंत में प्राप्त करें-
SSC GD Exam Cancel Notice : Link
SSC GD Exam Cancel Notice & Center list | Download Center list / Notice |
SSC GD Re-Exam Admit Card 2024 | Click Here |
SSC GD Answer Key 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.