SSC GD Marks Live : (SSC GD Result)

SSC GD Marks Live : (SSC GD Result) कम नंबर वालों को भी मिलेगा मौका, बढ़ेगी वैकेंसी

SSC GD Marks Live : एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में देने वाले उम्मीदवार लगातार एसएससी जीडी रिजल्ट के बारे में सोच रहे हैं की रिजल्ट कब तक जारी होगा और फिजिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए “SSC GD Passing Marks 2024” कितना होना चाहिए तथा इसी के साथ ही साथ नॉर्मलाइजेशन में किन शिफ्ट वालों का नंबर बढ़ेगा और कितना बढ़ेगा तथा कैटिगरी वाइज मेरीट लिस्ट कैसे बनेगी यह सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलने वाली है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी के साथ ही साथ मीडिया स्रोत एवं अन्य स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार इसके पदों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कर्मचारी सेवा चयन आयोग ने 31 मार्च तक नोटिस जारी करके सभी रीजन के उपलब्ध वैकेंसी का डिटेल मांगा था और संभावना है कि जितने भी पद खाली हैं उन सभी को इसी वैकेंसी के माध्यम से भरा जाएगा या फिर एक नई वैकेंसी निकल कर उन सभी पदों को भरा जाएगा |

एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 2024 में कुल 26146 पद पर चयन किया जाना है और यह पद बड़ा जा सकता है लगभग 30000 से अधिक पद और इसमें शामिल हो सकते हैं हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है लेकिन जल्द ही आपको पता चलेगा कि यह सभी रिक्त पद इसी वैकेंसी में जुड़ेगा या फिर नया विज्ञापन जारी किया जाएगा

आपको बताते चलें कि एसएससी जीडी की परीक्षा को 20 फरवरी से 12 मार्च तथा तकनीकी खराबी होने की वजह से कुछ केंद्र की परीक्षा को स्थगित करके 30 मार्च को कराया गया और इसकी उत्तर कुंजी को जारी किया गया जिसके ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल थी अब इसके तुरंत बाद ही फाइनल उत्तर कुंजी जारी किया जाएगा और उसके तुरंत बाद रिजल्ट भी देखने को मिल जाएगा

SSC GD Marks Live : Important Points

Article NameSSC GD Marks Live 2024
भरती आयोग का नाम कर्मचारी सेवा चयन आयोग
वैकेंसी का नाम एसएससी जीडी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी)
कुल वैकेंसी की संख्या 26146
परीक्षा देने वाले उम्मीदवार की संख्या 45 लाख से अधिक
Result DateThis Week Get Updates
कैटिगरीSSC GD Result 2024
आधिकारिक वेबसाइटssc.gov.in

SSC GD Result 2024 Kab Tak Aayega

एसएससी जीडी रिजल्ट का इंतजार लगातार लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं कर रहे हैं क्योंकि कुछ लोगों ने पहले से ही उत्तर कुंजी मिलान करके या अंदाजा लगा लिया है कि उनका सिलेक्शन शारीरिक परीक्षा के लिए होगा अथवा नहीं होगा, आपको जानकारी के लिए बता दें कि आयोग जब उत्तर कुंजी को जारी करता है तो उसके 20 से 25 दिन बाद रिजल्ट को जारी कर देता है और इस आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि यह रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कभी भी देखने को मिल सकता है और इसके पहले पहले फाइनल उत्तर कुंजी को भी जारी कर दिया जाएगा

SSC GD Marks Live : (SSC GD Result)
SSC GD Marks Live : (SSC GD Result)

प्रोविजनल उत्तर कुंजी में जितने विद्यार्थियों ने प्रतिक्रिया दर्ज कराई है अगर उनकी प्रतिक्रिया सही पाई जाती है तो उनके पैसे खाते में वापस कर दिए जाएंगे और उसे विशेष क्वेश्चन के लिए बोनस अंक दिया जाएगा जब गलत साबित होगा

SSC GD Normalization 2023 कौन से शिफ्ट का कितना बढ़ेगा नंबर ?

एसएससी जीडी परीक्षा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित कराई गई है और ऐसे में सभी शिफ्ट में प्रश्न का लेवल एक जैसा करने के लिए नॉर्मलाइजेशन किया जाता है और इसके लिए कर्मचारी सेवा चयन आयोग एक फार्मूले का उपयोग करके नॉर्मलाइजेशन करता है इसमें कठिन शिफ्ट वाले स्टूडेंट का नंबर बढ़ जाता है और शिफ्ट कठिन है या सरल इसका अनुमान उसे शिफ्ट में उम्मीदवारों द्वारा किए गए कुल प्रश्नों की संख्या के आधार पर किया जाता है और ऐसे शिफ्ट में 10 से 12 नंबर की बढ़ोतरी होती है

वहीं सरल शिफ्ट में एक से दो नंबर बढ़ता है या कभी-कभी दशमलव के अंदर ही अंक को बढ़ाया जाता है , जब मेरिट लिस्ट बनाई जाती है तो इन्हीं अंक के आधार पर ही बनाई जाती है रिजल्ट जैसे ही जारी होता है तो उसमें दो अंक लिखे रहेंगे एक Raw Score तथा दूसरा Normalized स्कोर लिखा रहता है और नॉर्मलाइज वाले स्कोर से ही सिलेक्शन लिस्ट बनाई जाती है

SSC GD Passing Marks 2024

क्योंकि इस बार वैकेंसी कम है और उम्मीदवारों की संख्या बहुत अधिक है तो कट ऑफ अधिक जाने की संभावना रहेगी और ऐसे में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 130 से 135 अंक के बीच रह सकता है ओबीसी वर्ग के लिए कट ऑफ 125 से 129 के बीच में रह सकता है अनुसूचित जाति के लिए कट ऑफ 122 से 124 तथा अनुसूचित जनजाति के लिए कट ऑफ 118 से 120 के मध्य देखने को मिल सकता है |

SSC GD Marks Live 2024Click HereSarkarihunter
SSC GD Passing Marks 2024Click HereSarkarihunter
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *