SSC GD Normalization 2024 : कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित की गई SSC GD कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है आयोजित की गई इस कर्मचारी चयनआयोग के द्वारा नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला शुरू कर दिया गया है हालांकि अभ्यर्थियों के अंक किस प्रकार बढ़ाएं और घटा जाएंगे यदि आप भी SSC GD कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा में भाग लिए होंगे तो आपके लिए जान लेना अत्यंत आवश्यक है कि यह परीक्षा कई पारियों में आयोजित की गई है और ऐसे में सभी परियों में प्रश्नों का स्तर सामान करने के लिए SSC GD Normalization 2024 यह प्रक्रिया अपनाई जाएगी |
आपको यह ध्यान देना आवश्यक होगा कि जिन परियों में प्रश्नों के लेवल समान थे उनके नंबर घर सकता है वहीं जिन परियों में प्रश्नों का लेवल कठिन था उन परियों में नंबर में कुछ वृद्धि देखने को मिलेगी अब किस पारी में कितना नंबर बढ़ेगा यह कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा प्रयोग में ले जाने वाले नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले पर निर्भर करता है जो कि आगे हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं |
SSC GD Normalization 2024 : इस पोस्ट में एसएससी जीडी कैटिगरी वाइज कट ऑफ 2024 दिया गया है जहां से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपका नंबर कितने आ रहे हैं अगर आपके नंबर नीचे बताए गए कट ऑफ के आधार पर हैं तो आप निश्चित रूप से फिजिकल की तैयारी शुरू कर सकते हैं जैसा कि आप सभी को पता है कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है इस वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी सफलतापूर्वक कर ली गई है
SSC GD Normalization 2024 : एसएससी जीडी परीक्षा 2024 को 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक सफलतापूर्वक कराया जा रहा है एसएससी जीडी परीक्षा की नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जिन परियों प्रश्नों का लेवल कठिन था उन परियों के नंबर में कुछ वृद्धि देखने को मिलेगी और अब किस बारे में कितना नंबर बढ़ेगा या कर्मचारी सेवा चयन आयोग के तरफ से प्रयोग में ले जाने वाले नॉर्मलाइजेशन के आधार पर निर्भर होगा
एसएससी जीडी 2024 की परीक्षा 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक सफलतापूर्वक कराया जा रहा है जैसे-जैसे अभ्यर्थियों की परीक्षा समाप्त हो रही है वैसे छात्र-छात्राओं में उत्साह बढ़ता जा रहा है की एसएससी जीडी 2024 का कट ऑफ कितना जाएगा तो आपको बता देगी एसएससी जीडी 2024 के कट ऑफ के बारे में इस पोस्ट में सारी जानकारी दी गई है और जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट में अंत तक बन रहे
SSC GD Normalization 2024
SSC GD Normalization 2024 : जैसा की आप सभी को पता है प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा सफलतापूर्वक कर ली गई है बता दे की परीक्षा 20 फरवरी 2024 से 12 मार्च 2024 तक होने वाली है परीक्षा देने के पश्चात सभी अभ्यर्थी अपने रिजल्ट की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं इससे पहले इस बात की जानकारी होनी अति आवश्यक है कि प्रत्येक पालिओ की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए नॉर्मलाइजेशन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा किस प्रकार किया जाएगा
SSC GD Normalization 2024 : अगर आपको नॉर्मलाइजेशन के बारे में जानकारी नहीं है तो हम बता दें कि विभिन्न प्रकार की सरकारी भारतीयों में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के फॉर्मूले पर ही आयोजित कराई जाती है जब परीक्षा कई फलियां में आयोजित कराई जाती है तो स्पष्ट नहीं रहता है प्रत्येक परियों के एक जैसा परीक्षा नहीं होता किसी पाली में कठिन प्रश्न पूछे जाते हैं तो किसी पालि में सरल पूछे जाते हैं तो
ऐसे में कठिन स्तर की पाली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की शिकायत रहती है कि हमारी परीक्षा दूसरे पाली के मुकाबले अत्याधिक कठिन प्रश्न पूछे गए थे तो ऐसी स्थिति को ध्यान देते हुए कर्मचारी चयन आयोग के नॉर्मलाइजेशन के आधार पर कठिन प्रश्नों के उम्मीदवारों को अधिक अंक दिए जाएंगे जबकि आसन अस्तर की परीक्षा के उम्मीदवारों को काम अंग प्रदान किए जाएंगे आपको इस पोस्ट में इस वर्ष एसएससी जीडी कांस्टेबल की परीक्षा के लिए नॉर्मलाइजेशन के फार्मूले की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े और जानकारी प्राप्त करें
- कठिन पाली<10 -15 अंको की वृद्धि
- मध्यम पाली< 5 -10 अंको की वृद्धि
- निम्न पाली< 0 -5 अंको की वृद्धि
SSC GD Normalization 2024 Cut Off Category Wise
SSC GD Normalization 2024 : एसएससी जीडी परीक्षा 2024 को लेकेर कुछ संभावित कट ऑफ बताया गया है अगर आप भी बताए गए कट ऑफ के आधार पर प्रश्न को सही किया है तो निश्चिंत होकेर शारीरिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि वास्तविक कट ऑफ कर्मचारी चयन आयोग के नॉर्मलिज़ैशन के आधार पर बढ़ाया जाएगा और और नंबर मे वृद्धि देखने को मिलेगी नीचे कुछ संभावित कट ऑफ बताया गया है
Category | Male Cut Off | Female Cut Off |
सामान्य वर्ग | 125 -135 | 120 -128 |
ओबीसी वर्ग | 123 – 132 | 117 – 119 |
एससी वर्ग | 115 – 119 | 114 – 116 |
एसटी वर्ग | 114 – 115 | 111 – 112 |
SSC GD Cut Off 2024 ऊपर बताए गए कट ऑफ कुल पूर्णक 160 अंकों के आधार पर बताया गया है इस बार कट ऑफ कुछ अधिक देखने को मिलेगा क्योंकि कुल 26146 पद के लिए 47 लाख से अधिक अभ्यर्थीयो ने आवेदन किए है तो कट ऑफ अधिक देखनों को मिलेगा इस पोस्ट मे सम्पूर्ण जानकारी दी गई है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
SSC GD Normalization 2024 Important Link
SSC GD Cut Off 2024 Category Wise | Download |
SSC GD Cut Off 2024 State Wise | Click Here |
Official Website | ssc.nic.in |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.