up bed counselling 2023

UP Bed Counselling 2023 | up bed cut off for government college : यूपी बीएड 2023 इतने रैंक पर मिलेगा सरकारी कॉलेज

UP Bed Counselling 2023 , up bed government college list 2023 , up bed counselling date 2023 , up bed counselling fee 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी बीएड स्कोरकार्ड 2023 को 30 जून दोपहर 3:00 बजे जारी कर दिया गया है और ऐसे में सभी छात्र छात्राओं ने अपना प्रवेश परीक्षा नंबर और स्टेट और कैटेगरी रैंक को देख चुके हैं लेकिन सबके मन में सवाल है कि “UP Bed Counselling 2023 कब होगी ?” या फिर “यूपी बीएड 2023 में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?” , अगर आप भी इन्हीं सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें इसमें आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है |

आपको जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट जारी होने के एक हफ्ते बाद बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और इसमें अच्छे नंबर और रैंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सरकारी कॉलेज का लाभ मिलने वाला है जोकि काउंसलिंग के माध्यम से होगा | सरकारी कॉलेज में अथवा प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए जो प्रक्रिया अपनाई जाती है उसे ही काउंसलिंग कहा जाता है तो आइए समझते हैं कि आप काउंसलिंग में भाग कैसे लेंगे ? तथा कितना शुल्क आपको जमा करना होगा |

UP Bed Counselling 2023 : Details

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 में कुल 4 चरण में काउंसलिंग संपन्न होगी जिसमें सभी छात्र छात्राएं रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करके काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं वही ध्यान दें कि जिन छात्र-छात्राओं के स्कोर कार्ड में रिमार्क काउंसलिंग के लिए एलिजिबल नहीं है वह काउंसलिंग में भाग नहीं ले सकते हैं –

मेन काउंसलिंग ( Round-1 ) ( फेज 1,2,3,4 ) – इस चरण में रैंक के आधार पर विद्यार्थियों को अलग-अलग चरण में रखा जाता है और उनके रैंक के आधार पर उन्हें अलग-अलग समय एवं तिथि दिया जाता है जिनमें उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन शुल्क तथा कॉलेज का चुनना और सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी करनी होती है |

पूल काउंसलिंग Pool Counselling ( Round-2 )

सीधा प्रवेश Direct Admission ( Round-3 )

अल्पसंख्यक सीटों पर सीधा प्रवेश Direct Admission On Minority Seats ( Round-4 )

UP Bed Counselling 2023 Process

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 में भाग लेने के लिए आपको निम्न चरणों से गुजरना होता है इसके बाद अंतिम चरण को फॉलो करने के बाद आपका एडमिशन हो जाता है तो चलिए इन सभी चरणों के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं-

UP Bed Counselling Registration 2023

यह काउंसलिंग का सबसे मुख्य चरण है और इसमें विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है , यूपी बीएड काउंसलिंग स्टेट बैंक के आधार पर होता है और इसमें 560 रुपए शुल्क जमा करना होता है जिसमें 650 रुपए रजिस्ट्रेशन के लिए है और शेष ₹5000 जिस कॉलेज में आपको प्रवेश मिलेगा उसमें फीस में जुड़ जाता है तथागत विद्यार्थी को कॉलेज अलॉट नहीं होता है तो ₹5000 उसके दिए हुए खाते के विवरण में जोकि रजिस्ट्रेशन के दौरान माना जाएगा ट्रांसफर कर दिया जाता है | इसके साथ अगर उसे सीट मिल जाती है और वह उसकी पुष्टि ना करें या फिर कॉलेज में प्रवेश ना ले तो ₹5000 किसी भी दशा में वापस नहीं होंगे |

UP Bed Choice filling 2023

रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को कॉलेज चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा जिसमें सभी अभ्यार्थी जितना चाहे उतना कॉलेज को चुनकर उसे लॉक कर सकते है , अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक है कि उन्हें अधिक से अधिक कॉलेज को लॉक करना है ताकि उन्हें सीट एलॉटमेंट हो सके आप अपने वरीयता के अनुसार कॉलेज को भरें और एक बार कॉलेज लॉक होने के बाद किसी भी दशा में वरीयता अथवा और कॉलेज जुड़े नहीं किए जा सकते हैं |

UP Bed Seat Allotment 2023

choice filling के बाद कॉलेज में सीट आवंटन किया जाता है और इसमें अभ्यर्थियों के स्टेट बैंक के आधार पर उन्हें उनके द्वारा चुने गए कालेज की वरीयता के अनुसार सीट आवंटित किया जाता है यहां पर आरक्षण भी दिया जाता है लेकिन आरक्षण केवल सरकारी और सहायता प्राप्त संस्थानों में ही उपलब्ध होगा निजी कॉलेज में आरक्षण का पालन नहीं किया जाता है |

UP Bed Provisional Seat Allotment Letter 2023

यूपी B.Ed में सीट आवंटित होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करके अपने पास रखना है तथा एलॉटमेंट लेटर में लिखी गई तिथि को कॉलेज में उपस्थित होकर अपना एडमिशन कराना है और शेष शिक्षण संस्थान शुल्क आपको जमा करना होगा और आपने जो पहले ही ₹5000 जमा किया है वह भी उसमें आवंटन में ही लिखा रहता है आपको उसे दोबारा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी |

UP Bed Document list 2023

  • हाईस्कूल की मार्कशीट एवं अंकपत्र
  • इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 2023
  • जमा किए गए शुल्क की रसीद

UP Bed Counselling Important Links

UP Bed Score Card 2023Click Here sarkari hunter
UP Bed Counselling 2023Click Here sarkari hunter
UP Bed College list 2023Click Here sarkari hunter
UP Bed Counselling DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 कब से शुरू होगी?

यूपी B.Ed की काउंसलिंग इसी सप्ताह में शुरू की जाएगी |

यूपी B.Ed काउंसलिंग 2023 कैसे करें?

यूपी बीएड काउंसलिंग 2023 के लिए विभिन्न चरण को फॉलो करना है अधिक जानकारी के लिए पोस्ट में दी गई जानकारी को पढ़ें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *