UP Scholarship Correction 2022-23 : यूपी स्कॉलरशिप 2022-23 में आवेदन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही बुरी खबर है , अगर समय रहते इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो सभी छात्र छात्राएं अपने छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे , तो आइए इस पोस्ट के माध्यम से समझते हैं की छात्रवृत्ति UP Scholarship Correction 2022-23 को लेकर क्या अपडेट है |
दोस्तों आप सभी ने अपना स्टेटस तो देखा होगा उसमें कुछ कमियां दिखाई दे रही होंगी या फिर कुछ छात्रों में कोई कमी नहीं है , लेकिन उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजी जाएगी जो नीचे बताए गए मानक को पूर्ण करते हैं | और जिन छात्र-छात्राओं के स्टेटस में कोई प्रॉब्लम दर्शाया गया है उसे समय रहते सही करना आवश्यक है अन्यथा उन्हें अवैध स्कॉलरशिप में गिना जाएगा |
UP Scholarship Correction 2022-23 : ऐसे करो तब मिलेगी छात्रवृत्ति
UP Scholarship Status 2022-23 : उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2022 23 में कुछ छात्रों के स्टेटस में कोई समस्या नहीं है और उनके वर्तमान स्थिति में Verified Recommended By District Scholarship committee लिखकर आ रहा है तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि ऐसे छात्र-छात्राओं को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है उनके खाते में उनकी धनराशि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक भेज दी जाएगी |
जिन अभ्यर्थियों के वर्तमान स्थिति में कोई समस्या दर्शाई गई है और अभी तक उनका वर्तमान स्थिति Pending at District Scholarship Committee लिखकर आ रहा है उन्हें अपने स्टेटस को सुधारने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो आपको नीचे बताई गई है |
वहीं अगर बात की जाए कि अगर स्टेटस में कोई समस्या दर्शाई नहीं गई है और केवल Pending at District Scholarship Committee या फिर Response Pending By PFMS लिखकर आ रहा है तो उन्हें इंतजार करना होगा उनकी स्टेटस में कोई समस्या नहीं है और बहुत जल्द उनका स्टेटस समाज कल्याण विभाग की तरफ से वेरीफाई कर दिया जाएगा
UP Scholarship Correction kaise kare
UP Scholarship Correction : जिन छात्र-छात्राओं को यह लग रहा है कि उनकी स्टेटस में जो समस्या दर्शाई जा रही है वह वास्तव में उनके द्वारा भरे गए फॉर्म में है तो उन्हें संशोधन करने की आवश्यकता पड़ेगी और वही जिन छात्रों के स्टेटस में समस्या प्रदर्शित हो रही है और वास्तव में उनके तरफ से कोई गड़बड़ी नहीं की गई है तो ऐसे छात्र छात्राओं को संशोधन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि उनकी छात्रवृत्ति अपने आप वेरीफाई हो जाएगी इंतजार करें
जिन छात्र-छात्राओं के स्टेटस में वास्तव में समस्या है उनका संशोधन 19 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगा और इसके लिए स्कॉलरशिप का पोर्टल खोला जाएगा और सभी छात्र छात्राएं 27 जनवरी 2023 तक अपने आवेदन पत्र को संशोधित करके अधिकतम 30 जनवरी तक अपने संस्थान से उसे फॉरवर्ड करा देंगे |
स्कॉलरशिप करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थी को इसी पोस्ट में सीधा लिंक मिल जाएगा जो कि इस पोस्ट के अंत में दिया गया है उस के माध्यम से वह करेक्शन पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं और अपना संशोधन कर सकते हैं |
अभ्यार्थी नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से अपना संशोधन कर सकते हैं-
- अभ्यार्थी सबसे पहले अपने कक्षा Prematric , Postmatric Inter , Postmatric Other than Inter सिलेक्ट करके लॉगिन करें
- लॉग इन करने पर आए डैशबोर्ड में आवेदन पत्र को संशोधित करें विकल्प पर क्लिक करें
- अभ्यार्थियों का विवरण के सामने होगा जिनमें कुछ सीमित बदलाव किए जा सकते हैं
- अभ्यार्थी अपने आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , गत वर्ष का विवरण , बैंक खाता संख्या इत्यादि में परिवर्तन कर सकते हैं
- इसके अलावा अभ्यार्थी किसी विवरण में परिवर्तन नहीं कर सकते
- परिवर्तन के पश्चात अभ्यार्थी फॉर्म को सबमिट अवश्य कर दें और उसका प्रिंट आउट निकाल कर कॉलेज में जमा कर दें
- कॉलेज में जमा करने की स्थिति में उनका फॉर्म निरस्त हो जाएगा इसलिए कॉलेज में जमा करें और उसे फॉरवर्ड करें
यूपी स्कॉलरशिप का पैसा यहां चेक करें : UP Scholarship 2022-23 latest news
UP Scholarship Correction 2023 Direct link
Prematric Login | Fresh Renewel |
Postmatric Intermediate Login | Fresh Renewel |
Postmatric Other than Inter Login | Fresh Renewel |
Scholarship Amount Check / PFMS | Click Here |
Bank Aadhaar Maping Status Login | Click Here |
Time Table | Click Here |
Official Website | Click Here |
स्कॉलरशिप करेक्शन कैसे करें?
यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन का पोर्टल 19 जनवरी 2023 से लेकर 27 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा और इसी के बीच सभी अभ्यर्थी अपना संशोधन कर सकते हैं
यूपी स्कॉलरशिप की करेक्शन डेट क्या है?
19 जनवरी 2023 से लेकर 27 जनवरी 2023 तक करेक्शन का डेट है
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.