UP Scholarship correction date 2024 post matric

UP Scholarship correction date 2024 post matric : खुशखबरी जल्दी करें संशोधन , यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन पोर्टल खुल गया

up scholarship correction date 2024 post matric , up scholarship correction 2024 , up scholarship correction 2024 kaise kare , up scholarship correction date 2024 .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के लिए बहुत भी बड़ी खुशखबरी है समाज कल्याण विभाग ने सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं का स्टेटस जारी कर दिया है तथा इसके साथ ही साथ कलेक्शन पोर्टल भी ओपन कर दिया है अगर अपने आवेदन किया है वही आप सर्च कर रहे हैं कि ” up scholarship correction date 2024 क्या है ? ” या फिर ” यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन 2024 कैसे करें ? “ तो इस पोस्ट में आपके संपूर्ण जानकारी मिलने वाली है तथा इसके साथ ही साथ कलेक्शन का स्टेप वीडियो के माध्यम से भी बताया गया है |

उत्तर प्रदेश के किसी भी कोर्स में अध्ययन करने वाले सभी छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति स्टेटस का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे जो कि अब समाप्त हो गया है समाज कल्याण विभाग ने स्टेटस को जारी कर दिया है जिससे समय रहते सभी छात्र एवं छात्राएं अपना स्टेटस चेक करें और उसे जल्द ही संशोधित करके अपने कॉलेज से फॉरवर्ड कर सकें इसके लिए समय अवधि 12 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 तक निर्धारित है इसमें सभी छात्र अपना संशोधन करके कॉलेज में आवेदन को जमा करें |

UP Scholarship correction date 2024

योजना का नामउत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति वितरण एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024
आर्टिकल का नामup scholarship correction date 2024
UP Scholarship Status 2024 जारी करने की तिथि12 फरवरी 2024
up scholarship correction date 2024 post matric12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक
संशोधित आवेदन को कॉलेज से फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि17 फरवरी 2024
समाज कल्याण विभाग की तरफ से आवेदक को वेरीफाई करने की अंतिम तिथि20 मार्च 2024
UP Scholarship 2024 kab aayega22 मार्च 2024
Categorysarkari yojana
Official Websitescholarship.up.gov.in
up scholarship correction 2024

UP Scholarship 2024 : संशोधन के पहले चेक करें अपना स्टेटस

up scholarship status 2023-24 : सभी छात्र-छात्राओं को यह बात अवश्य ध्यान देनी चाहिए कि यूपी स्कॉलरशिप 2024 कलेक्शन करने से पहले उन्हें अपना स्टेटस अवश्य चेक करना है जो कि अभी हाल ही में जारी किया गया ऐसे में अगर छात्र-छात्राओं के वर्तमान स्थिति में Pending At District Scholarship Committee लिखकर आ रहा है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है वह कुछ दिन बाद समाज कल्याण विभाग के तरफ से अपने आप वेरीफाई हो जाएगा वहीं वर्तमान स्थिति में अगर कोई और समस्या जैसे कि एनरोलमेंट नंबर आय प्रमाण पत्र या फिर नंबर मिसमैच को लेकर आ रही है तो उसमें सुधार करने की आवश्यकता है और ऐसे में आपको अपने स्टेटस की फोटो कॉपी ले जाकर अपने कॉलेज में जमा करनी है जहां पर निर्देश के अनुसार आप उसमें संशोधन करें | स्कॉलरशिप स्टेटस चेक करने के बाद जिन डॉक्यूमेंट को लेकर उसमें समस्या आ रही है उसी में संशोधन करें तथा उसे निर्धारित तिथि के अंदर अपने कॉलेज अथवा विद्यालय से फारवर्ड भी अवश्य कराए |

यूपी स्कॉलरशिप स्टैटस 2024 कैसे चेक करें

सभी छात्र-छात्राएं मात्र कुछ ही मिनट के अंदर अपने मोबाइल के माध्यम से अपना स्टेटस देख सकते हैं इसके लिए कुछ चरण नीचे बताए गए हैं जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर उसे फॉलो करना है –

  • यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2024 को चेक करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं अथवा इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें जो कि सीधे आपके इस वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा |
  • पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन नंबर रजिस्ट्रेशन बॉक्स में भारी
  • अपनी जन्मतिथि DD/MM/YYYY के फॉर्मेट में भारी जैसे की 2 अगस्त 1998 को 02/08/1998 लिखना होगा
  • आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड को वेरिफिकेशन कोड में सही-सही भरे , वही भूलने की स्थिति में फॉरगेट पासवर्ड बटन पर क्लिक करके वेरिफिकेशन कोड को फिर से प्राप्त कर सकते हैं |
  • कैप्चा बॉक्स को कैप्चा बॉक्स में अंकित करके सबमिट बटन पर क्लिक करने से आप अपने डैशबोर्ड में लॉगिन हो जाएंगे
  • डैशबोर्ड के बाएं और दिखाई दे रहे 3 डॉट बटन पर क्लिक करें
  • 3 डॉट बटन क्षेत्र में सबसे नीचे दिखाई दे रहे Current Status पर क्लिक करें
  • अब आपका स्टेटस आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगा उसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें |

उपरोक्त चरण को अपनाने के बाद आप सफलतापूर्वक अपना स्टेटस देख पाएंगे अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई इस वीडियो में बताई गई जानकारी को ध्यान से देखें और अपने मोबाइल में इसको फॉलो करें इससे आप और भी आसानी के साथ अपना स्टेटस देख सकेंगे |

UP Scholarship 2024 : Important Link

Apply Online (Registration)Click Here
(Pre Matric) Login to Complete FormLogin (Fresh)
Login (Renewal)
(Post Matric 11-12) Login to Complete FormLogin (Fresh)
Login (Renewal)
(Post Matric Other than Inter) Login to Complete FormLogin (Fresh)
Login (Renewal)
NPCI StatusCheck Now
UP Scholarship Time Table 2024Download
Check Previous StatusClick Here
UP Scholarship 2024 AmountCheck Here
Official Website

Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *