UP Scholarship kab tak aayega

UP Scholarship kab tak aayega : Good News खुशखबरी ! इस स्टेटस वाले छात्र-छात्राओं का छात्रवृत्ति आनी शुरू , अपने छात्रवृत्ति का पैसा यहां से चेक करें

UP Scholarship news today : उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना 2023 के अंतर्गत फॉर्म भरने वाले सभी छात्र छात्राएं छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं तथा यह जानना चाहते हैं कि UP Scholarship kab tak aayega 2023 कब तक उनके खाते में भेजा जाएगा , अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपके लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि इस जानकारी के माध्यम से आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं कि कब तक खाते में आएगा |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिन छात्र-छात्राओं के मन में यह सवाल है की UP Scholarship kab tak aayega 2023 तो उनके इंतजार की घड़ी अब समाप्त हो चुकी है क्योंकि छात्रवृत्ति का पैसा 25 फरवरी से सभी छात्र छात्राओं के खाते में भेजी जानी शुरू हो जाएगी और इस पैसे का विवरण भी आप देख सकते हैं कि आपके खाते में कितने पैसे आने वाले हैं | यूपी स्कॉलरशिप का पैसा चेक करने के लिए स्टेप की चर्चा विस्तार से करेंगे आप पोस्ट के अंत तक बने रहें |

UP Scholarship kab tak aayega
UP Scholarship kab tak aayega

UP Scholarship kab tak aayega 2023 : ऐसे चेक करो अपना पैसा

UP Scholarship ka paisa kaise check karein : दोस्तों अगर आप भी उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का फॉर्म भरे हुए हैं और जानना चाहते हैं कि UP Scholarship kab tak aayega 2023 तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए की छात्रवृत्ति का पैसा केवल उन्हें छात्र-छात्राओं का भेजा जाता है जो इसके लिए न्यूनतम अहर्ताओं को पूर्ण करते हो अर्थात फॉर्म भरने के साथ-साथ उनके आवेदन फॉर्म को समाज कल्याण विभाग की तरफ से सत्यापित होना भी अति आवश्यक होगा |

जिन छात्र-छात्राओं का स्टेटस District Scholarship Committee के तरफ से सत्यापित किया जा चुका है केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं का पैसा उनके खाते में भेजा जाएगा वही जिनका अभी तक छात्रवृत्ति स्टेटस Pending at District Scholarship committee लिखकर आ रहा है उनका पैसा समाज कल्याण विभाग की तरफ से वेरीफाई होने के बाद ही खाते में आएगा |

दोस्तों अगर आप UP Scholarship 2023 का पैसा चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें –

  • अभ्यार्थी सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि उनका आवेदन फॉर्म समाज कल्याण विभाग ने वेरीफाई किया है या नहीं इसे चेक करने का लिंक और वीडियो आपको इस पोस्ट के नीचे मिल जाएगा
  • समाज कल्याण विभाग की तरफ से जिनके फॉर्म वेरीफाई हुए हैं वे सभी PFMS आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं इस पोस्ट के नीचे लिंक मिल जाएगा
  • PFMS की वेबसाइट पर जाने के बाद Know Your Payment Status विकल्प पर क्लिक करें
  • अब सामने आए बॉक्स में खाता संख्या दो बार भरे
  • खाता संख्या भरने के बाद कैप्चा को कैप्चा बॉक्स में भरें और Send OTP On Registered Mobile पर क्लिक करें
  • ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरें अब आपके सामने आपका पैसा प्रदर्शित होगा जोकि Processing दिखाई देगा

UP Scholarship 2023 : इस दिन तक आएगी सभी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति

UP Scholarship 2023 : यूपी स्कॉलरशिप 2023 का इंतजार कर रहे सभी छात्र छात्राएं जो कि गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि UP Scholarship kab tak aayega 2023 तो उनके लिए यह खुशखबरी है कि अगर उनका फॉर्म समाज कल्याण विभाग ने वेरीफाई कर दिया है तो 24 फरवरी 2023 से लेकर 10 फरवरी 2023 के मध्य उनकी छात्रवृत्ति उनके खाते में भेज दी जाएगी जी हां ऐसा यूपी स्कॉलरशिप की अधिकारिक नोटिस में लिखा गया है और सूत्रों के अनुसार 10 मार्च तक सभी छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में आ जाएगी |

दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जितने छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है चाहे वह यूपी बीएड , स्नातक , परास्नातक , यूपी बोर्ड , डिप्लोमा , पॉलिटेक्निक , आईटीआई , BA , BSc , B.Com व अन्य कोर्स के लिए अप्लाई किए हो सभी की छात्रवृत्ति 10 मार्च तक उनके खाते में भेज दी जाएगी |

UP Scholarship 2023 Overview

संगठन का नामसमाज कल्याण विभाग
योजना का नामUP Scholarship ( उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना )
यूपी स्कॉलरशिप 2023 कब तक आएगा ?24 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2023 तक
स्कॉलरशिप प्रकारराज्य सरकार स्कॉलरशिप
अधिकारिक वेबसाइटhttps://scholarship.up.gov.in/index.aspx

UP Scholarship Status 2023 संशोधन कैसे करें

UP Scholarship Status 2023 : जिन छात्र-छात्राओं के स्टेटस में कोई सुधार नहीं हुआ है और अभी तक पुराना समस्या दिखाई पड़ रहा है अगर छात्र ने संशोधन किया है और इसके बाद ही यह समस्या दिखाई पड़ रही है तो वह उसे अपने कॉलेज के माध्यम से सही करा सकते हैं क्योंकि छात्रवृत्ति बजट के अंत में सभी कॉलेज के पास एक जन डाटा भेजा जाता है जिसमें उन सभी छात्र-छात्राओं का नाम उल्लेखित होता है जिनकी छात्रवृत्ति में कोई समस्या है | जिन छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति में कोई समस्या है वह उसे अपने कालेज के माध्यम से सही कराने ताकि उनका भी पैसा सही समय से उनके खाते में भेजा जा सके |

UP Scholarship 2023 : यूपी B.Ed में कितनी आती है छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना में जितने छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं वह अलग-अलग पाठ्यक्रम से संबंधित होते हैं और उनकी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि अलग-अलग भेजी जाती है | अगर हम सामान्य तौर पर बात करें तो छात्रों की जितनी फीस उनके कालेज में लगती है अर्थात जो यूनिवर्सिटी को दी जाती है काले चार्ज को छोड़कर वह उन्हें शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में मिलती है तथा 3600 कम की कुछ धनराशि उन्हें भत्ते के रूप में दी जाती है जिससे छात्रवृत्ति कहा जाता है |

सभी कोर्स की छात्रवृत्ति उनके पाठ्यक्रम शुल्क के अनुसार आती है लेकिन यूपी स्कॉलरशिप 2023 में सभी छात्रों की पूरी छात्रवृत्ति नहीं भेजी जा रही बल्कि को छात्रवृत्ति का 40% राज्य सरकार के तरफ से भेजा जा रहा है बाकी 60% की छात्रवृत्ति केंद्र सरकार की तरफ से दूसरी किस्त में भेजी जाएगी | जी हां अर्थात पूरी छात्रवृत्ति दो किस्तों में भेजी जा रही है |

UP Scholarship 2023 Important Links

Scholarship 2022-23 Apply OnlineClick Here
Prematric LoginFresh

Renewel
Postmatric Intermediate LoginFresh

Renewel
Postmatric Other than Inter LoginFresh

Renewel
Scholarship Amount Check / PFMSClick Here
Bank Aadhaar Maping Status LoginClick Here
Time TableClick Here
Official WebsiteClick Here
UP Scholarship Status 2022-23

यूपी स्कॉलरशिप 2023 कब तक आएगा ?

यूपी स्कॉलरशिप छात्रवृति योजना 2023 के अंतर्गत फॉर्म भरने वाले अभ्यार्थी इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है क्योंकि सभी छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति 24 फरवरी से 10 मार्च के बीच में उनके खाते में आ जाएगी |

यूपी स्कॉलरशिप 2023 का पैसा कैसे चेक करें ?

PFMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी स्कॉलरशिप 2023 का पैसा चेक कर सकते हैं अथवा इस पोस्ट में दिए लिंक के माध्यम से भी अपना पैसा चेक कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *