up scholarship status 2024 verify

UP Scholarship Status 2024 Verify : खुशखबरी ! ऐसे करें यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस को वेरीफाई , 100% मिलेगी छात्रवृत्ति

UP Scholarship Status 2024 Verify : यूपी स्कॉलरशिप 2024 सभी छात्राओं के खाते में 22 मार्च से आनी शुरू हो जाएगी, लेकिन छात्रवृत्ति केवल उन्हीं विद्यार्थियों की आएगी जिनका स्टेटस समाज कल्याण विभाग के तरफ से वेरीफाई किया जाएगा | अगर आप भी छात्रवृत्ति का इंतजार कर रहे हैं तो आपका “UP Scholarship Status 2024 Verify” हुआ है या नहीं यह जानना अति आवश्यक होगा तथा स्टेटस को चेक करने का सीधा डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के नीचे दिया गया है जहां से आप स्टेटस को चेक कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपका UP Scholarship Status 2024 Verify नहीं हुआ है तथा वर्तमान स्थिति में Pending at District Scholarship Committee लिखकर आ रहा है तो जल्द ही आपका फॉर्म समाज कल्याण विभाग की तरफ से वेरीफाई हो जाएगा परंतु इसके अलावा अगर कोई और समस्या लिखी हुई है जैसे की enrollment/rollnumber/marks not matched with university uploaded data या फिर डुप्लीकेट आय प्रमाण पत्र इत्यादि जैसी कोई समस्या है तो आपको समय रहते सुधार करने की आवश्यकता है अन्यथा आपकी छात्रवृत्ति नहीं आएगी | इस पोस्ट में UP Scholarship Status 2024 Verify करने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सूचनाओं दी गई हैं जिन्हें ध्यान से पढ़ें और संबंधित लिंक पर क्लिक करके उसे प्रिंट आउट कर कर बाहर निकले और विकास भवन में जमा करें |

UP Scholarship Status 2024 Verify : Short View

योजना का नामउत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024
योजना सत्र2023-24
UP Scholarship 2024 kab aayega22 मार्च 2024
UP Scholarship Status 2024 Verify कब होगा ?17 मार्च 2024
UP Scholarship Correction Date 202412 फरवरी से 15 फरवरी 2024
UP Scholarship 2024 Payment StatusCheck Here
Official Websitehttps://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Status 2024 Verify कैसे करें

UP Scholarship 2024 : यूपी स्कॉलरशिप 2024 के स्टेटस में बहुत से छात्र-छात्राओं को समस्या है और ऐसे में वह उसके निवारण को लेकर जगह-जगह भटक भी रहे हैं , ज्यादातर छात्र और छात्र हैं अपने कॉलेज के माध्यम से समस्या का समाधान खोज रहे हैं जो की बिल्कुल सही तरीका है अगर आपके स्टेटस में कोई भी समस्या है तो आप अपने स्टेटस की फोटो कॉपी तथा जिन दस्तावेज में समस्या दिखाई जा रही है उसकी फोटो कॉपी लगाकर अपने कॉलेज में जमा करते हैं तथा जन डाटा जब स्कूल के माध्यम से भेजा जाएगा तब समस्या का निवारण हो जाएगा |

अगर आपको UP Scholarship Status 2024 Verify जल्दी करना है तो इस स्थिति में आप अपना स्टेटस और उससे संबंधित सभी प्रमाण पत्र की ओरिजिनल और फोटोकॉपी अपने कॉलेज के जिले के विकास भवन में लेकर जाएं और वहां पर आपकी समस्या का निवारण तुरंत हो जाएगा इसके लिए आपको अपने स्कूल से एक नोटिस बनवाकर ले जानी है और आपकी समस्या का समाधान एक हफ्ते के अंदर हो जाएगा और 22 मार्च को आपकी छात्रवृत्ति भी आपके खाते में आएगी |

UP Scholarship Status 2024 कैसे चेक करें

आपके छात्रवृत्ति आवेदन में कोई समस्या है अथवा नहीं इसका सटीक जानकारी आपको स्टेटस देखने के बाद ही पता चलेगा और ऐसे में नीचे कुछ स्टेप बताए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं-

  • स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए सीधा लिंक इस पोस्ट के नीचे दिया गया है अथवा आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर लोगों भी कर सकते हैं |
  • अपने नवीनीकरण अथवा फ्रेश कैटेगरी के अनुसार लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि भरें
  • आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड और कैप्चा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरे
  • सबमिट पर क्लिक करने से आप अपने पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे
  • बाई और दिखाई दे रहे Check Status बटन पर क्लिक करने से आप अपना स्टेटस देख पाएंगे
  • स्टेटस का प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें अगर कोई समस्या है तो ऊपर बताए गए महत्वपूर्ण सूचना को फॉलो करके आगे की कार्यवाही विकास भवन में जाकर करें

UP Scholarship 2024 Important Link

Apply Online ( Registration )Registration ( All Student )
Fresh LoginPrematric / Intermediate / Other than Intermediate
Renewel LoginPrematric / Intermediate / Other than Intermediate
NPCI StatusClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
UP Scholarship Status Verify 2024 Related FAQ’s

UP Scholarship स्टेटस 2024 वेरीफाई कब होगा ?

यूपी स्कॉलरशिप 2024 स्टेटस सभी छात्र-छात्राओं का 17 मार्च तक वेरीफाई हो जाएगा , सभी विद्यार्थी अपना स्टेटस इस पोस्ट में दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं |

UP Scholarship 2024 kab tak Aayega ?

22 मार्च तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति भेज दी जाएगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *