JNV School Allotment 2024 (6th & 9th) : जवाहर नवोदय विद्यालय के मेन लिस्ट 2024 को अभी जारी किया गया है और इसमें 51000 से अधिक स्टूडेंट को सेलेक्ट किया गया है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए इसके बाद दूसरी लिस्ट jnv 2nd merit list 2024 भी जारी की जाएगी और सबसे अंत में jnv waiting list 2024 को जारी किया जाएगा उपरोक्त तीनों में स्टूडेंट को एडमिशन मिलने का पूरा मौका दिया जाएगा अगर वह अच्छे नंबर ले हुए हैं और कुछ नंबर से मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हुए हैं तो उन्हें एडमिशन मिलने की पूरी संभावना रहेगी |
जवाहर नवोदय में स्कूल के अलॉटमेंट का प्रोसेस डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होने के बाद शुरू हो जाएगा अभी तक जितने भी स्टूडेंट सेलेक्ट हुए हैं उनको नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से फोन कॉल अथवा लेटर भेजा जाना शुरू हो चुका है और सभी संबंधित डॉक्यूमेंट का लिस्ट उसमें दिया गया है और बताए गए दिनांक को उपस्थित होकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है | नवोदय स्कूल अलॉटमेंट 2024 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आगे इस आर्टिकल में पढ़ें
JNV School Allotment 2024 : Important Points
Article Name | JNV School Allotment 2024 (6th & 9th) : अगर इसमें नहीं तो कहीं भी नहीं मिलेगा स्कूल@jnv.gov.in |
Authority | Navodaya vidyalaya Samiti (JNV) |
Session | 2024 |
Result Status | OUT |
JNV 2nd Merit List 2024 Date | Check Here |
JNV School Allotment Round 1 | Started |
Total JNV School In India | 661 in 638 Districts |
Total Passed Students | 51000 |
Official Website | navodaya.gov.in |
JNV School Allotment 2024 (6th & 9th) : Full Details
सबसे पहले आप सभी को यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि कितने नंबर पर जवाहर नवोदय में एडमिशन मिलता है क्योंकि अभी तक जितने भी बच्चे सेलेक्ट हुए हैं उनके नंबर 75 से ऊपर रहे हैं और कुछ बच्चों में या नंबर काम भी हो सकता है क्योंकि अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार आरक्षण होता है और इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट भी बनाई जाती है |
जिन बच्चों का सिलेक्शन नहीं हुआ है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नवोदय विद्यालय समिति पहले चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरे होने के बाद द्वितीय चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए लिस्ट जारी करेगी और इसमें कम नंबर से बाहर हुए सभी बच्चों का एडमिशन हो पाएगा इसके लिए आपको धैर्य बनाकर इंतजार करना है एक सप्ताह के अंदर ही दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी |
JNV School Allotment 2024 (6th & 9th)
जवाहर नवोदय स्कूल एलॉटमेंट आपके रैंक के अनुसार किया जाएगा अर्थात मेरिट लिस्ट में अगर आपका चयन हुआ है तो उसमें आपको स्कूल भरने का विकल्प दिया रहेगा अपने मनपसंद स्कूल को भरेंगे और उसे स्कूल में आपके रैंक के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाएगा एडमिशन पाने का संपूर्ण प्रक्रिया आपके जिले के नवोदय विद्यालय समिति से आयोजित होगा और जब फोन कॉल या फिर कॉल लेटर भेजा जाएगा तो उसमें इस स्कूल के Address के बारे में साफ-साफ लिखा रहेगा
JNV 2nd Merit List 2024 : केवल इन बच्चों को मिलेगा मौका
जवाहर नवोदय द्वितीय चरण के रिजल्ट में केवल उन बच्चों को मौका मिलेगा जो बहुत कम नंबर से बाहर हुए हैं जानकारी के लिए बता दें कि अगर नंबर 70 के लगभग है तो दूसरे चरण की रिजल्ट में नाम आने की पूरी संभावना रहेगी और यह द्वितीय चरण का रिजल्ट पहले चरण के रिजल्ट का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद ही जारी किया जाएगा और इसके तुरंत बाद ही द्वितीय चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्कूल के अलॉटमेंट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी |
द्वितीय चरण के रिजल्ट को चेक करने का प्रक्रिया भी पहले चरण की रिजल्ट जैसा ही होगा जो कि निम्न है-
- जवाहर नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके होम पेज पर क्लिक करें इसके होम पेज का लिंक नीचे दिया गया है
- अब सामने दिखाई दे रहे हैं JNVST कक्षा 6 और कक्षा 9 के रिजल्ट पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को भरें
- जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तुरंत आपको पता चलेगा कि आपका सिलेक्शन हुआ है अथवा नहीं हुआ है
- सिलेक्शन ना होने के स्थिति में अगले चरण की रिजल्ट का इंतजार करें वही सिलेक्शन अगर हुआ है तो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन निर्धारित तिथि में जाकर करवा ले
JNV School Allotment 2024 (6th & 9th) : Direct Link
JNV School Allotment 2024 (6th & 9th) | Click Here |
JNV All Document Formats | Download |
JNV 2nd Merit List 2024 | Download |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.
Jnv school result
Mayankmeghwanshi27@gmail.com
💐
Lohiya nagar. Ifranansari707092@gmail.com 80marked