Navodaya Waiting List 2024 : नवोदय विद्यालय समिति मैं कक्षा 6 एवं कक्षा 9 के लिए Main List को जारी कर दिया है जिसके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होने जा रही है परंतु जिन छात्रों का सिलेक्शन नहीं हुआ है उन्हें Navodaya Waiting List 2024 के अंतर्गत रखा गया है और शीघ्र ही उन्हें भी बुलाया जाएगा अब कितने नंबर से वंचित रह गए स्टूडेंट को एडमिशन के लिए बुलाया जाएगा यह सभी जानकारी कुछ ही देर में संपूर्ण आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने वाली है
जैसा कि आप सभी को पता है कि पूरे भारत में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं और प्रत्येक जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 80 सेट लगभग उपलब्ध है और यह सीट अलग-अलग आरक्षण के अनुसार तथा कैटेगरी के अनुसार इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के स्टूडेंट के अनुसार भरी जानी है इन्हीं के माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति ने Main List जारी किया है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद तुरंत ही द्वितीय चरण में Navodaya Waiting List 2024 को जारी किया जाएगा , इन सभी के बारे में जानकारी आपको शीघ्र ही मिलने वाली है बस आपको आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ना है |
नवोदय सिलेक्शन टेस्ट में फेल परीक्षार्थी यहां से करें ऐडमिशन (RTE Admission 2024)
NVS Qualified 2nd Selection List 2024
Navodaya School Allotment 2024 , Documents Format Download यहां करें
Navodaya Waiting List 2024 : Important Points
Article Name | Navodaya Waiting List 2024 : (50 Marks) से कम नंबर वाले स्टूडेंट चेक करें अपना नाम@jnv.gov.in |
Organization Name | JNV |
Admission Session | 2024 |
Category | Merit List |
Result Status | Released |
Navodaya Waiting List 2024 | Click Here |
Posting Website | sarkarihunter.com |
Official Website | navodaya.gov.in |
Navodaya Waiting List 2024 Full Details
नवोदय Main List मे अगर आपका सिलेक्शन नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नवोदय विद्यालय समिति इसके आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट को जारी करने वाली है अगर आपके अनुसार आपके नंबर आपके अछे आ रहे थे तो निश्चित रूप से आपका सिलेक्शन सेकंड मेरिट लिस्ट मे नाम आ जाएगा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि नवोदय विद्यालय समिति में सर्वोच्च गुणवत्ता की पढ़ाई होती है और इसमें क्षेत्रीय भाषा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को भी बढ़ाया जाता है और समय-समय पर माइग्रेशन की सुविधा दी जाती है जिससे स्टूडेंट एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर कुछ दिन तक पढ़ाई करता है वहां की संस्कृति को समझता है और सीखता है इसलिए हर मां-बाप अपने स्टूडेंट की पढ़ाई नवोदय विद्यालय जैसे उच्च शिक्षण संस्थान में ही करना चाहते हैं |
Navodaya 2nd Merit List 2024
नवोदय द्वितीय चरण का रिजल्ट पहले चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद ही जारी किया जाएगा , जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण के रिजल्ट में जब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है तो बहुत संख्या में स्टूडेंट एडमिशन नहीं लेते हैं या फिर उनके माता-पिता उन्हें नहीं भेजते और तो कुछ का डॉक्यूमेंट सही न होने की स्थिति में उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाता है तो ऐसे में सभी विद्यालय की सीट खाली रहती है तो उसके लिए फिर से नया मेरिट लिस्ट बनाया जाता है और जैसे ही पहले चरण का रिजल्ट जारी हुआ है ठीक ऐसे ही द्वितीय चरण का भी रिजल्ट जारी किया जाता है और फिर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है
What is Next Step After Selecting JNV Main List 2024
जवाहर नवोदय के मुख्य लिस्ट में अगर आप शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं तो आपको आगे क्या करना है इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए अन्यथा थोड़ी से गलती की वजह से प्रवेश निरस्त किया जा सकता है तो ऐसे में आपको सबसे पहले या ध्यान देना है कि जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपने आवेदन के दौरान दिया है वह सक्रिय रखना है क्योंकि इस पर ही आपको संपर्क करके एक तिथि में बुलाया जाएगा जहां से आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना है ध्यान दीजिए कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जवाहर नवोदय विद्यालय जो की आपके जिले में होता है वहीं पर कराया जाएगा |
नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से आए हुए फोन कॉल अथवा ईमेल में जो डॉक्यूमेंट लिखे गए हैं उन्हें आपको पहले से ही बनवा कर रखना है ताकि समय से आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो सके उन सभी डॉक्यूमेंट के लिस्ट निम्न है-
- कक्षा 5 की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति और आरक्षण कोटा प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
Navodaya Waiting List 2024 Direct Link
Navodaya Waiting List 2024 Class 6 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.
Kya ham pass hai