Navodaya 2nd List Live Check : नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 2024 में शामिल होने वाले बहुत से बच्चे पहले चरण में सेलेक्ट हो गए थे लेकिन अभी भी लाखों की संख्या में विद्यार्थी दूसरे चरण की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि नवोदय विद्यालय के सीट मैट्रिक्स के अनुसार अभी भी विद्यालय में सीट खाली है और इन पर हजारों बच्चों का सिलेक्शन हो सकता है अगर आप भी इन्हीं विद्यार्थियों में से एक हैं और जानना चाहते हैं कि Navodaya 2nd List Live Check 2024 कैसे करें तो इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी आपको मिलने जा रही है
आप सभी को बता दें कि पहले चरण में नवोदय विद्यालय समिति ने लिस्ट को जारी किया था इसमें विद्यार्थियों के नंबर नहीं दिखाया गया था इसलिए बहुत विद्यार्थियों को नहीं पता है कि कितने नंबर पर उनका सिलेक्शन हुआ है और जैसा की सेकंड मेरिट लिस्ट में कुछ विद्यार्थियों का नाम आने वाला है तथा Navodaya 2nd List Live Check 2024 करने का बिल्कुल आसान तरीका इसी पोस्ट में बताया गया है और संबंधित लिंक भी नीचे दिया गया है तो यहां पर आपको जानना जरूरी है कि कितने नंबर पर सेकंड सिलेक्शन में नाम आ सकता है इसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें नीचे संपूर्ण जानकारी दी गई है
Navodaya 2nd List 2024 : Short Details
Organization Name | Navodaya (NVS) |
Exam Name | JNVST |
Exam Type | Entrance |
Result | Released |
Result Mode | Online Published |
Selection Process | Merit Based On Obtained Marks |
Navodaya 2nd List 2024 Date | Soon Get Updates |
Official Website | navodaya.gov.in |
Navodaya 2nd List Live Check कैसे करें
नवोदय सेकंड चरण का मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए बिल्कुल आसान तरीका है जैसा कि पहले चरण का रिजल्ट चेक हुआ था वैसे ही Navodaya 2nd List Live Check किया जा सकता है जो कि निम्न है-
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं यहां पर आपको होम पेज पर ही कक्षा 6 सेकंड लिस्ट का लिंक मिलेगा उसे पर क्लिक करें
- आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके यहां तक पहुंच सकते हैं
- आपके सामने स्क्रीन आएगी इसमें आपको अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरना है
- सिक्योरिटी Pin भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका रिजल्ट मैसेज के तरह दिखाई देगा आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं बस यही लिखा रहेगा इसके अलावा कोई भी स्कोर कार्ड आपको नहीं दिखेगा
आपके मन में यह सवाल होगा कि कितने नंबर वालों का सिलेक्शन सेकंड लिस्ट में हो पाएगा तो इससे पहले जारी की गई पहले चरण की सिलेक्शन लिस्ट में भी यह पता नहीं चला था कि कितने नंबर वालों का सिलेक्शन हुआ है परंतु आधिकारिक स्रोत के अनुसार कुछ डाटा निकल गए हैं जहां से पता चला है कि कितना नंबर लाने पर सेकंड लिस्ट में सिलेक्शन हो सकता है वह आपको आगे इसी पोस्ट में बताया गया है
Navodaya 2nd List 2024 इतने नंबर पर हो सकता है सिलेक्शन
अगर आप नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 2024 के दूसरी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका नंबर अधिक होना चाहिए तभी इसमें सिलेक्शन हो पाएगा अगर सेकंड लिस्ट के बारे में बात करें तो इसका मेरिट लिस्ट पिछले वाले मेरिट लिस्ट से काम बनेगा परंतु कैटिगरी के अनुसार सभी विद्यार्थियों का अलग-अलग बनाया जाएगा-
समान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 68 से 70 नंबर अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 66 से 67 नंबर अनुसूचित जाति यानी एससी वर्ग के लिए 64 से 65 नंबर तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 60 से 61 नंबर के बीच यह मेरिट लिस्ट बनाई जा सकती है अगर इतना नंबर किसी विद्यार्थी का है तो वह उम्मीद कर सकता है की सेकंड मेरिट लिस्ट में उसका नाम आ सकता है
Navodaya 2nd List 2024 | Link Soon Live Updates |
Navodaya Website | Click Here |
Hello Everyone I am Suraj , I’m working on News Articles Website Since 4 Years. You Will Get All Information Related to Education , Entertainment and Sports.
NowodiyA
Pram sontakke sudam DOB.. 2199965 .15/08/2012