Navodaya 2nd Selection List 2024 (Live)

Navodaya 2nd Selection List 2024 (Live) : नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 चेक करें@navodaya.gov.in

Live Navodaya 2nd Selection List 2024 : सेकंड लिस्ट 2024 के इंतजार में नवोदय परीक्षा में शामिल प्रथम लिस्ट में सिलेक्ट न होने वाले विद्यार्थी लंबे समय से लगे हुए हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो एक अच्छी खबर सिलेक्शन लिस्ट से जुड़ी हुई आ रही है की जल्द ही इसके आधिकारिक वेबसाइट पर नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 को जारी किया जा सकता है और इसके लिए सीट मैट्रिक्स बनकर तैयार कर ली गई है बस उसे समिति को सौप जाना है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Navodaya 2nd Selection List 2024 को रिलीज करने से पहले सभी नवोदय विद्यालय जिलों से सीट मैट्रिक्स मांगी जाती है की कितनी सीट अभी कौन से विद्यालय में खाली है तथा कैटिगरी वाइज उनका विवरण प्राप्त होने के बाद सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी किया जाता है और इसी तरीके से वेटिंग लिस्ट को भी जारी किया जाता है हालांकि यह सभी प्रक्रियाएं अब पूरी हो चुकी हैं नवोदय विद्यालय समिति कभी भी इसके आधिकारिक वेबसाइट पर सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी कर सकता है

Navodaya Seat Matrix 2024 Download Here Sarkarihunter

नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 में नाम खोजें

Navodaya 2nd Selection List 2024 : Key Points

आर्टिकल का नामNavodaya 2nd Selection List 2024 (Live) : नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 चेक करें@navodaya.gov.in
स्कूल का नाम जवाहर नवोदय विद्यालय समिति
प्रवेश परीक्षा की कक्षा कक्षा 6,9 और कक्षा 11 में प्रवेश के लिए
प्रवेश सत्र2024-25
प्रथम चरण रिजल्ट जारी
द्वितीय चरण रिजल्टAvailable Soon Check Updates Sarkarihunter
Result ModeOnline
आर्टिकल की कैटेगरी नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024
कुल रिक्त सीटों की संख्याNA
आधिकारिक वेबसाइटnavodaya.gov.in

Navodaya 2nd Selection List 2024 All Details

नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 में केवल उन विद्यार्थियों का नाम आएगा जो बहुत कम नंबर से पहले चरण की मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं हुए थे अगर आपके नंबर बहुत ही काम है तो संभावना न के बराबर है कि आपको एडमिशन मिलेगा ऐसी स्थिति में आपको पहले से ही किसी दूसरे विद्यालय में एडमिशन करवा लेना चाहिए अगर आपका नाम आएगा तो वहां से ट्रांसफर सर्टिफिकेट के माध्यम से एडमिशन फिर से हो जाता है

Navodaya 2nd Selection List 2024 (Live)
Navodaya 2nd Selection List 2024 (Live)

पहले चरण के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अंतिम स्टेज पर पहुंच चुका है और ऐसे में हजारों की संख्या में स्टूडेंट ने प्रवेश नहीं लिया है और उनके स्थान पर कम नंबर पाने वाले स्टूडेंट का सिलेक्शन होगा, यह सिलेक्शन अलग-अलग कैटेगरी के के स्टूडेंट के अनुसार होगा और इसके लिए मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी तो चलिए समझते हैं कि कितने नंबर वाले स्टूडेंट का सिलेक्शन हो सकता है

जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट के लिए कम से कम अंक 72 से 76 के बीच होना चाहिए अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 71 से 73 के बीच अंक होना चाहिए अनुसूचित जाति के लिए 68 से 70 के बीच अंक होना चाहिए तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 64 से 66 के बीच में अंक होना चाहिए अगर इतना अंक स्टूडेंट का है तो संभावना हो सकती है कि उसका सिलेक्शन सेकंड मेरिट लिस्ट में हो जाए परंतु इसके अलावा उसे अन्य स्कूलों में भी एडमिशन ले लेना चाहिए जब सिलेक्शन होगा तो वापस से उसमें नाम कटवा कर TC वापस ले

Navodaya 2nd Selection List 2024 (Checking Steps)

  • नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 को चेक करने के लिए नवोदय की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं
  • यहां पर आपको पहले चरण की रिजल्ट जैसा ही चेक करना है अपना रोल नंबर और जन्मतिथि भरें
  • सबमिट करने पर अगर प्रोविजनल सिलेक्टेड लिख कर आ रहा है तो आपका सिलेक्शन सेकंड लिस्ट में हुआ है अगर नहीं हुआ होगा तो लाल कलर में नॉट कंसीडर लिखकर आएगा
  • इसके अलावा एक मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी जहां पर आपको अपना नाम चेक करना है
  • पास होने की स्थिति में नवोदय विद्यालय से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए फोन कॉल आएगा
Navodaya 2nd Selection List 2024Very Soon
Documents FormatDownload Sarkarihunter
Navodaya Reconsider List 2024Click Here Sarkarihunter
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “Navodaya 2nd Selection List 2024 (Live) : नवोदय सेकंड सिलेक्शन लिस्ट 2024 चेक करें@navodaya.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *