Navodaya Renew List 2024 (6th 9th)

Navodaya Renew List 2024 (6th 9th) : 174 विद्यार्थियों का फिर से आया नाम@navodaya.gov.in

Navodaya Renew List 2024 (6th 9th) : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश सत्र 2024-25 में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट के लिए एक अच्छी खबर यह निकाल कर आ रही है कि अभी हाल ही में कुछ बच्चों का नाम रिजल्ट में दिखाई दे रहा है अर्थात प्रोविजनल रूप से सिलेक्ट किए गए हैं , जैसा कि आपको बता दें कि पहले जब रिजल्ट जारी हुआ था तो कुछ बच्चों का नाम पहले आया हुआ था परंतु कुछ कारण की वजह से बाद में उनका रिजल्ट सिलेक्ट नहीं दिखाई दे रहा था जो कि अब अपडेट हो चुका है वह सभी विद्यार्थी जाकर चेक कर सकते हैं |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा नवोदय विद्यालय समिति Navodaya Renew List 2024 Class 6th 9th लिस्ट को जारी करने जा रही है जिसमें वह सभी अभ्यर्थी को एडमिशन मिलेगा जो थोड़े कम नंबर की वजह से सेलेक्ट नहीं हो पाए थे यह लिस्ट आपको कहां से डाउनलोड करनी है और इसके साथ कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं उनके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको आगे इस आर्टिकल में मिलने वाली है

Navodaya 2nd Phase List को लेकर सूचना जारी! डाउनलोड करें रिजल्ट

Navodaya Renew List 2024 : Short Details

Name Of PostNavodaya Renew List 2024 (6th 9th) : (174 विद्यार्थियों) का फिर से आया नाम@navodaya.gov.in
School NameJawahar Navodaya Vidyalaya (NVS)
Test TypeEntrance
ResultReleased On 31/03/2024
Navodaya Renew List 2024Today Check UpdatesSarkarihunter
Result ModeOnline
CategoryRenew List

Navodaya Renew List 2024 (6th 9th) All Details

नवोदय विद्यालय समिति दूसरे चरण की मेरिट लिस्ट को जारी करने जा रही है परंतु इसके पहले ही कुछ बच्चों का नाम वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है जो कि पहले शुरू में उनका कहना था कि उनका नाम दिखाई दे रहा था लेकिन जब बाद में उन्होंने चेक किया तो फिर से वह नॉट सिलेक्टेड आ रहे थे अब वापस से उनको प्रोविजनल सिलेक्टेड का मैसेज दिखाई दे रहा है और उनके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, अगर आपकी स्थिति में भी है कुछ ऐसा था तो एक बार आपको रिजल्ट चेक कर लेना चाहिए

Navodaya Renew List 2024 (6th 9th)
Navodaya Renew List 2024 (6th 9th)

जितने बच्चों का सिलेक्शन पहले चरण में नहीं हुआ था सेकंड मेरिट लिस्ट का इंतजार करें उसमें सिलेक्शन होने की संभावना रहेगी लेकिन उन्हें बच्चों का सिलेक्शन होगा जो बहुत कम नंबर से ही पीछे हैं क्योंकि इसके पहले वाले रिजल्ट का मेरिट लिस्ट समिति ने जारी नहीं किया है इसलिए यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि कितने नंबर पर सिलेक्शन पिछली बार हुआ था लेकिन स्टूडेंट का डाटा लेने के बाद कुछ संभावित कट ऑफ नीचे बताया गया है अगर आपके नंबर कैटिगरी के अनुसार इतना आ रहा है तो आपका सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में दूसरे मेरिट लिस्ट में हो जाएगा

Navodaya Renew List 2024 Cut Off

अगर आप नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट 2024 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको यह जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि कितने नंबर पर सेकंड मेरिट लिस्ट में नाम आएगा क्योंकि बहुत कम नंबर होने पर आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता है इसलिए यह जानना जरूरी है कि कितना नंबर होना चाहिए-

अगर आप जनरल या फिर सामान्य वर्ग से संबंधित है तो आपका नंबर 72 से 76 नंबर के बीच होना चाहिए इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 71 से 74 के बीच होना चाहिए और अनुसूचित जाति के लिए 69 से 70 के बीच तथा अनुसूचित की जनजाति के लिए 64 से 66 के बीच अंक होना जरूरी है अगर इतना आपका नंबर आ रहा है तो आपको उम्मीद करनी चाहिए कि आपका सिलेक्शन नवोदय विद्यालय में होगा |

How To Check Navodaya Renew List 2024

  • सेकंड मेरिट लिस्ट को चेक करने के लिए नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है
  • अब आपको ऐडमिशन नोटिफिकेशन का एक विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें
  • यहां पर आपको सेकंड मेरिट लिस्ट दिखाई देगा इस पर क्लिक करें
  • अब इसका एक पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा उसमें अपना नाम और रोल नंबर खोजें
  • नाम और रोल नंबर होने की स्थिति में डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा उसे समय से करवा ले
  • इसके अलावा रोल नंबर और जन्म तिथि से नीचे अपना रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं कि आप प्रोविजनल सिलेक्टेड है या नहीं
Navodaya Renew List 2024 (6th 9th)Today Check UpdateSarkarihunter
Navodaya Waiting List 2024Click Here
Download Document List 2024Download
Official WebsiteClick Here

4 thoughts on “Navodaya Renew List 2024 (6th 9th) : 174 विद्यार्थियों का फिर से आया नाम@navodaya.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *