Navodaya Reconsider 2nd List 2024

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 : नवोदय दोबारा चयनित (2nd लिस्ट) देखें@navodaya.gov.in

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 : नवोदय सिलेक्शन टेस्ट 2024 का सेकंड दोबारा चयनित लिस्ट जारी होने जा रहा है इसमें जो बच्चे पहले चरण में Not Consider लिस्ट में शामिल किए गए थे उन्हें इस लिस्ट में मौका मिलेगा क्योंकि नवोदय समिति आज इसके आधिकारिक वेबसाइट पर द्वितीय लिस्ट को अपलोड कर सकता है और जितने बच्चे कंसीडर नहीं किए गए थे उनका Navodaya Reconsider 2nd List 2024 मे नाम आ सकता है परंतु इसके लिए कट ऑफ को पार करना होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय पहले चरण का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पूरा हो गया है और इस पूरे होने के बाद अभी भी विद्यालय में बहुत सीट खाली है, नवोदय समिति ने सभी विद्यालय से रिक्त सीटों की सूची मांगी है और इसी के आधार पर सेकंड मेरिट लिस्ट को जारी किया जाने वाला है जिसमें कुछ बच्चों के नाम फिर से आएंगे और दोबारा से रिजल्ट चेक करने पर उन्हें सेकंड लिस्ट में शामिल किया जाएगा

कितने अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी सेकंड मेरिट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिलने जा रही है अतः आपसे अनुरोध है कि इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें-

नवोदय सिलेक्शन नई 2nd लिस्ट 2024 यहां देखें Sarkarihunter

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 : Overview

Blog NameNavodaya Reconsider 2nd List 2024 : नवोदय दोबारा चयनित (2nd लिस्ट) देखें@navodaya.gov.in
School NameJawahar Navodaya Vidyalaya Samiti
Selection Year2024-25
Navodaya Reconsider 2nd List 2024Available Soon Check Updates
CategoryNavodaya 2nd List
2nd List Public ModeOnline

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 (Important Details)

नवोदय प्रवेश परीक्षा समिति ने दूसरे चरण की रिजल्ट को जारी करने का निर्णय लिया है क्योंकि पहले चरण की रिजल्ट में अभी बहुत सी सीट खाली रह गई है इन सभी को भरने के लिए भारत के विभिन्न राज्य के अलग-अलग जिलों के नवोदय विद्यालय में रिक्त सीट की सूची बना दी गई है अब इसी के आधार पर कम नंबर वाले बच्चों का सिलेक्शन होने जा रहा है

Navodaya Reconsider 2nd List 2024
Navodaya Reconsider 2nd List 2024

जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट में जिन बच्चों को सिलेक्ट किया जाएगा उनका एडमिशन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा अगर इस पूरे प्रक्रिया के किसी भी चरण में वह आयोग के पाए जाते हैं तो उनका प्रवेश निरस्त किया जाएगा फिर इसके बाद वेटिंग लिस्ट भी जारी किया जाता है इन सभी के संदर्भ में आपको यह बात अवश्य जान लेनी चाहिए कि अगर आपके अच्छे नंबर हैं तो ही आपको सिलेक्शन मिल सकेगा अन्यथा आपको अभी से ही किसी अन्य स्कूलों में प्रवेश ले लेना चाहिए

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 (Expected Merit)

जानकारी के लिए बता दें कि नवोदय विद्यालय द्वितीय चरण के मेरिट लिस्ट में बहुत कम नंबर वालों को सेलेक्ट नहीं किया जाएगा क्योंकि आदि से ज्यादा सेट पहले से ही भर चुकी है और वहीं कुछ बच्चों ने प्रवेश लेने के बाद भी रिपोर्टिंग नहीं की है क्योंकि कुछ बच्चों के माता-पिता उन्हें अपने से दूर नहीं किया और कुछ मेडिकल की वजह से रिजेक्ट हुए हैं तथा साथ ही साथ कुछ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भी रिजेक्ट हो गए थे इन सभी के स्थान पर इसे कम नंबर वाले बच्चों का एडमिशन लिया जा रहा है इसके लिए सेकंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

नवोदय विद्यालय Navodaya Reconsider 2nd List 2024 मैं नाम आने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट को कम से कम 73 से 75 के बीच अंक लाना होगा तथा ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट को 71 से 72 के बीच अंक होना चाहिए और एससी कैटेगरी के लिए 68 से 70 के बीच अंक होना चाहिए और इसी के साथ-साथ एसटी कैटेगरी के लिए 63 से 65 अंक होना चाहिए तभी संभावना होगी की एडमिशन हो सकता है

बहुत कम नंबर वाले स्टूडेंट को सलाह या दी जाती है कि उन्हें अभी किसी स्कूल में एडमिशन ले लेना चाहिए जब बाद में नाम आएगा तो पूरी एडमिशन प्रक्रिया होने के बाद वह स्कूल से अपना ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेकर नवोदय में प्रवेश ले पाएंगे परंतु पुरी प्रोसेस जब तक संपन्न ना हो तब तक उन्हें ऐडमिशन दूसरे स्कूल में लेकर रखना चाहिए

Navodaya Reconsider 2nd List 2024 Link

Navodaya Reconsider 2nd List 2024Available Soon
Navodaya Renew List 2024Click Here Sarkarihunter
Download All Document FormatsDownload Sarkarihunter
Official WebsiteClick Here

2 thoughts on “Navodaya Reconsider 2nd List 2024 : नवोदय दोबारा चयनित (2nd लिस्ट) देखें@navodaya.gov.in”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *