up scholarship correction 2023

UP Scholarship Correction Date 2023 : खुशखबरी ! यूपी स्कॉलरशिप का पोर्टल खुला 27 जनवरी तक करो संशोधन डायरेक्ट लिंक | UP Scholarship Latest News today

UP Scholarship Correction Date 2023 : यूपी स्कॉलरशिप संशोधन पोर्टल 2023 खोल दिया गया है और जो छात्र-छात्राएं UP Scholarship Correction Date 2023 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि कलेक्शन पोर्टल 19 जनवरी 2023 से खोलने का आदेश जारी हो गया है और यह पोर्टल ओपन भी हो चुका है | जिन छात्र-छात्राओं के स्टेटस में कोई प्रॉब्लम प्रदर्शित हो रही है वह सभी 27 जनवरी 2023 तक संशोधित करके उसे पुनः अपने संस्थान में जमा करें और 30 जनवरी 2023 तक उसे हर हालत में फॉरवर्ड करा लें |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP Scholarship Correction Date 2023 : ऐसे करो संशोधन

UP Scholarship Correction Date 2023 : यूपी स्कॉलरशिप 2022 23 के वर्ष में सभी छात्र छात्राओं के स्टेटस में कुछ ना कुछ समस्या जरूर दिखाई पड़ रही है और छात्र-छात्राएं इस बात को लेकर बहुत परेशान है यह समस्या कैसे सही होगी क्योंकि कुछ समस्याएं तो उनके कमी के कारण उनमें दिखाई पड़ी हैं वहीं कुछ समस्याएं अनावश्यक उसमें दिखाई पड़ी है जबकि छात्र-छात्राओं द्वारा सब कुछ डिटेल सही भरा गया है |

19 जनवरी से लेकर 27 जनवरी तक जो कलेक्शन पोर्टल खोला जाएगा उसमें केवल वही छात्र-छात्राएं अपना करेंगे जिनमें प्रॉब्लम संज्ञान में हो अर्थात वह सभी या सुनिश्चित जरूर करें कि उनके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है अथवा नहीं है तभी कनेक्शन करें |

जो समस्या अनावश्यक उसमें दिखाई पड़ रही है वह कुछ दिन में ऑटोमेटिक सही हो जाएगी और छात्र-छात्राओं का स्टेटस समाज कल्याण विभाग की तरफ से भी वेरीफाई कर दिया जाएगा |

UP Scholarship Correction Kaise kare 2023

यूपी स्कॉलरशिप संशोधन 2023 के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है इस पोस्ट के अंत में आपको सीधा लिंक मिल जाएगा जिनके माध्यम से आप सभी अपना कलेक्शन कर सकते हैं लेकिन करेक्शन करने से पहले इस पोस्ट में बताएं गई जानकारी को भली-भांति अध्ययन कर लें अन्यथा कोई भी गड़बड़ी करने पर आपकी छात्रवृत्ति रिजेक्ट हो सकती है |

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस वाली समस्या में सबसे अधिक प्रॉब्लम छात्र-छात्राओं के स्टेटस से प्रदर्शित है Last year Verified Data,Enrollment/Roll Number/Marks Not Matched With University Uploaded Data. यह समस्या सभी छात्र-छात्राओं के स्टेटस में कॉमन दिखाई पड़ रही है |

ऊपर दी गई समस्या का समाधान केवल अभ्यर्थी द्वारा डिटेल गलत भरने पर ही संशोधन के माध्यम से किया जा सकता है | वहीं छात्र-छात्राओं के स्टेटस में ऐसी कोई समस्या नहीं है इसके बावजूद इसमें स्टेटस प्रदर्शित हो रहा है तो यह अपने आप ही सही हो जाएगा और छात्रों को कुछ करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन को करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें |

  • सबसे पहले अभ्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं अथवा नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • स्टूडेंट कॉर्नर वाले फंक्शन पर जाने पर उन्हें फ्रेश और रिनुअल कैंडिडेट लोगिन का विकल्प आएगा
  • अभ्यार्थी अपने कोर्स के अनुसार अपना Fresh और Renewel कैटेगरी का चयन करें
  • अब सामने आए डायलॉग बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जन्म तिथि एवं पासवर्ड अंकित करें
  • नीचे दिए गए कैप्चा बॉक्स में कैप्चा को भरें
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड कोई जाएगा जिसमें आप का विवरण होगा
  • आवेदन पत्र को संशोधित करें जो लिंक नीले कलर में दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके संशोधन कर सकते हैं
  • संशोधन कुछ सीमित विकल्पों पर ही होगा इस बात का ध्यान अवश्य रखें
  • इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख ले |

UP Scholarship Status 2022-23

UP Scholarship Status 2022-23 : सभी अभ्यर्थी सबसे पहले अपना स्टेटस अवश्य चेक करें क्योंकि स्टेटस देखने के बाद ही असली समस्या का पता लग सकता है कि किस कारण से आप की छात्रवृत्ति रुकी हुई है | स्टेटस को चेक करने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और आप आसानी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं |

इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपना कनेक्शन किस तरीके से करें तो उसका भी वीडियो में ही जानकारी बताई गई है उसे देखकर आप स्टेप बाय स्टेप अपना करेक्शन कर सकते हैं |

UP Scholarship Correction 2022-23 : छात्रों को तगड़ा झटका केवल इन अभ्यर्थियों को ही मिलेगी छात्रवृत्ति

UP Scholarship Status 2022-23 | Correction Link

Prematric LoginFresh

Renewel
Postmatric Intermediate LoginFresh

Renewel
Postmatric Other than Inter LoginFresh

Renewel
Scholarship Amount Check / PFMSClick Here
Bank Aadhaar Maping Status LoginClick Here
Time TableClick Here
Official WebsiteClick Here
UP Scholarship Status 2022-23

यूपी स्कॉलरशिप करेक्शन कैसे करें 2023 ?

UP Scholarship Correction Date 2023 : यूपी स्कॉलरशिप संशोधन पोर्टल 2023 खोल दिया गया है और जो छात्र-छात्राएं UP Scholarship Correction Date 2023 का इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार अब समाप्त हो चुका है क्योंकि कलेक्शन पोर्टल 19 जनवरी 2023 से खोलने का आदेश जारी हो गया है और यह पोर्टल ओपन भी हो चुका है

यूपी स्कॉलरशिप कब आएगा 2023 ?

25 जनवरी 2023 से सभी छात्र छात्राओं का स्टेटस वेरीफाई होना शुरू हो जाएगा और स्कॉलरशिप की धनराशि उनके खाते में भेजे जाने भी शुरू हो जाएगी |

2 thoughts on “UP Scholarship Correction Date 2023 : खुशखबरी ! यूपी स्कॉलरशिप का पोर्टल खुला 27 जनवरी तक करो संशोधन डायरेक्ट लिंक | UP Scholarship Latest News today”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *